Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. दिल्ली हाईकोर्ट से समीर वानखेड़े को नहीं मिली राहत, जा सकते हैं बॉम्बे उच्च न्यायालय

दिल्ली हाईकोर्ट से समीर वानखेड़े को नहीं मिली राहत, जा सकते हैं बॉम्बे उच्च न्यायालय

समीर वानखेड़े ने कोर्ट में याचिका में याचिका दाखिल करते हुए मांग की थी कि NCB के DDG ज्ञानेश्वर सिंह के ख़िलाफ़ क्रॉस FIR दर्ज की जाए। साथ ही ज्ञानेश्वर के ख़िलाफ़ जांच CBI कोर्ट की निगरानी में की जाए।

Reported By : Rajesh Kumar, Abhay Parashar Written By : Sudhanshu Gaur Published : May 17, 2023 21:59 IST, Updated : May 18, 2023 6:14 IST
Delhi High Court, Sameer Wankhede, Aryan Khan, NCB
Image Source : FILE समीर वानखेड़े

नई दिल्ली: आर्यन खान को गिरफ्तार कर चर्चा में आए समीर वानखेड़े इन दिनों फिर से चर्चा में बने हुए हैं। आर्यन खान को फर्जी केस में फंसाना उन्हें अब भारी पड़ रहा है। उनपर आर्यन खान को छोड़ने के बदले 25 करोड़ की रिश्वत लेने का आरोप लगा है। इसी से जुड़े मामले में उन्हें गुरुवार को सीबीआई ने तलब किया था। जिसके खिलाफ उन्होंने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी। 

सीबीआई ने कोर्ट में कही ये बात 

इस मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने सीबीआई को अप्रोच किया तो सीबीआई ने जांच एजेंसी ने हाईकोर्ट में कहा हम इनको अरेस्ट नही कर रहे हैं, केवल पूछताछ के लिए बुला रहे हैं। अगर इनको पेश नहीं होना है तो यह जांच एजेंसी को बता सकते थे। इसे लेकर हाईकोर्ट में जाना इनका कोई हक नही बनता था। जिसके बाद हाईकोर्ट ने कहा है कि आपको अगर कोई राहत चाहिए तो वो बॉम्बे हाईकोर्ट जाएं और वहां से ऑर्डर लें। 

अब इस मामले में ये हो सकता है कि अब समीर वानखेड़े मुंबई हाईकोर्ट जाएंगे या फिर वह सीबीआई के सामने पेश हो सकते हैं। फिलहाल दिल्ली हाईकोर्ट ने उन्हें कोई राहत नहीं दी है। बता दें कि समीर वानखेड़े ने कोर्ट में याचिका में याचिका दाखिल करते हुए मांग की थी कि NCB के DDG ज्ञानेश्वर सिंह के ख़िलाफ़ क्रॉस FIR दर्ज की जाए। साथ ही ज्ञानेश्वर के ख़िलाफ़ जांच CBI कोर्ट की निगरानी में की जाए।

25 करोड़ की रिश्वत मांगने का लगा है आरोप 

बता दें कि हालही में सीबीआई ने समीर वानखेड़े के ठिकानों पर हाल ही में छापेमारी भी की थी। इस दौरान सीबीआई ने बताया था अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को कथित तौर पर ड्रग्स मामले में नहीं फंसाने के लिए उनके परिवार से 25 करोड़ रुपये रिश्वत के तौर पर मांगने को लेकर वानखेड़े के खिलाफ केस दर्ज किया है। इसी मामले में बयान दर्ज कराने के लिए वानखेड़े को बुलाया गया था। 

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail