Wednesday, November 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: भाजपा में बड़ी बगावत, नाराज गोपाल शेट्टी और अतुल शाह ने छोड़ा साथ

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: भाजपा में बड़ी बगावत, नाराज गोपाल शेट्टी और अतुल शाह ने छोड़ा साथ

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा में बड़ी बगावत सामने आई है। गोपाल शेट्टी और विधायक अतुल शाह ने पार्टी का साथ छोड़ दिया है और निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया है।

Reported By : Dinesh Mourya Edited By : Kajal Kumari Updated on: October 29, 2024 8:29 IST
maharashtra election- India TV Hindi
महाराष्ट्र चुनाव से पहले भाजपा को बड़ा झटका

मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा में पहली बड़ी बगावत हुई है। केंद्रीय मन्त्री पीयूष गोयल, महाराष्ट्र चुनाव के प्रभारी केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, सह प्रभारी रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के निर्णय को पूर्व सांसद गोपाल शेट्टी ने चुनौती दी है और वे बोरीवली सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल करेगे। वहीं शायना एनसी को मुंबा देवी सीट से टिकट दिए जाने से अतुल शाह ने भी बगावत कर दी है। उन्होंने ऐलान किया है कि आज यानी मंगलवार को वे मुंबा देवी सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल करेंगे। उन्होंने नाराजगी जताई है और पार्टी पर उपेक्षा करने के आरोप लगाए हैं।

गोपाल शेट्टी ने क्या कहा, देखें वीडियो

गोपाल शेट्टी-अतुल शाह की नाराजगी की वजह

भाजपा की प्रवक्ता शायना एन. सी. को सीएम एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने टिकट दिया तो लोगों को हैरानी हुई, इस सीट से भाजपा के अतुल शाह चुनाव लड़ना चाहते थे लेकिन आनन फानन में शायना भाजपा से शिंदे शिवसेना में शामिल हो गईं और शायना को शिंदे गुट ने टिकट दे दिया। दिलचस्प यह रहा कि शिवसेना की 15 कैंडिडेट्स की लिस्ट आने के कुछ घंटे बाद ही भाजपा की प्रवक्ता शायना सोमवार को अचानक शिवसेना में शामिल हो गईं। इसका  मतलब यह कि अब वह शिवसेना नेता शायना एनसी कही जाएंगी।

निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरेंगे भाजपा नेता

एक तरफ आज गोपाल शेट्टी बोरीवली सीट से निर्दलीय रूप में नामांकन दाखिल करेंगे तो वहीं अतुल शाह मुंबा देवी सीट से। बता दें कि महायुति में मुंबा देवी सीट शिवसेना के खाते में गई है और शिंदे सेना ने शायना एनसी को यहां से उम्मीदवारी दी है। अतुल शाह बीजेपी के प्रवक्ता है, उन्हे वैक्सीनेशन मैन के रुप में जाना जाता है।

बता दें कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने गोपाल शेट्टी का टिकट काट दिया था और मुंबई नॉर्थ से उनकी जगह पीयूष गोयल को चुनाव मैदान में उतारा था और वो जीत गए थे। अब बोरीवली विधानसभा सीट से भी  बीजेपी ने संजय उपाध्याय को मैदान में उतारने का फैसला किया है तो इससे गोपाल शेट्टी बेहद नाराज हो गए हैं और उन्होंने बगावत कर दी है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement