Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. कंझावला कांड में गृह मंत्रालय का बड़ा एक्शन, 11 पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, किया निलंबित

कंझावला कांड में गृह मंत्रालय का बड़ा एक्शन, 11 पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, किया निलंबित

कंझावला केस में लगातार नए अपडेट आ रहे हैं। जहां आरोपियों के ब्लड सैंपल की रिपोर्ट दिल्ली पुलिस को सौंपी गई है, वहीं इस मामले में रोहिणी जिले में तैनात 11 पुलिसकर्मियों को भी निलंबित कर दिया गया है। गृह मंत्रालय ने यह बड़ा एक्शन लिया है। उधर, आरोपियों पर धारा 302 लगाकर जांच की जा रही है।

Written By: Deepak Vyas @deepakvyas9826
Published : Jan 13, 2023 15:19 IST, Updated : Jan 13, 2023 15:43 IST
kanjhawala case
Image Source : FILE kanjhawala case

कंझावला केस में लापरवाही के आरोप में दिल्ली पुलिस के 11 कर्मियों पर  गाज गिरी है। जानकारी के अनुसार गृह मंत्रालय के निर्देश के बाद रोहिणी जिले में तैनात इन पुलिसकर्मियों को निलंबि​त कर दिया गया है। ये सभी पुलिसकर्मी एक जनवरी की रात पीसीआर और पिकेट पर तैनात थे। दिल्ली के कंझावला मामले में अं​जलि को कार से घसीटने वाले आरोपियों पर एक्शन के बाद अब गृह मंत्रालय ने पुलिस के उन कर्मियों पर एक्शन लिया है, जिन्होंने इस मामले में लापरवाही की है। ये पुलिसकर्मी 1 जनवरी को ड्यूटी पर तैनात थे। रोहिणी जिले में पीसीआर और पिकेट पर तैनात उन सभी 11 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। इससे पहले दिल्ली पुलिस की वरिष्ठ अधिकारी शालिनी सिंह की रिपोर्ट के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पुलिस को एक्शन लेने के निर्देश दिए थे। जिन पर गाज गिरी है उनमें 2 सब इंस्पेक्टर, 4 असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर, 4 हेड कॉन्स्टेबल, 1 कॉन्स्टेबल शामिल हैं। सस्पेंड पुलिसकर्मियों में से 6 PCR की डयूटी में तैनात थे और 5 पुलिसकर्मी पिकेट पर तैनात थे।

आरोपियों के ब्लड सैं​पल की रिपोर्ट दिल्ली पुलिस को सौंपी

इसी बीच FSL रोहणी ने आरोपियों के ब्लड सैंपल की रिपोर्ट दिल्ली पुलिस को सौंपी है। इससे यह पता चल पाएगा कि आरोपियों ने उस रात शराब पी थी या नहीं। क्राइम सीन की रिपोर्ट भी FSL ने दिल्ली पुलिस को सौंपी। वहीं मृतक लड़की के ब्लड में अल्कोहल था या नहीं, यह रिपोर्ट भी FSL ने  तैयार की। FSL आज शाम 5 बजे तक यह रिपोर्ट भी दिल्ली पुलिस को सौंपेगी।

आरोपियों पर धारा 302 लगाकर मामले की जांच के निर्देश

उधर, इस मामले में उपलब्ध सबूतों के आधार पर पुलिस ने इस केस के आरोपियों पर धारा 302 यानी हत्या की धारा लगाकर मामले की जांच के निर्देश दिए हैं। मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि जिस वक्त वारदात हुई, इलाके के डीसीपी स्पष्टीकरण दें। य​ह निर्देश भी दिया गया कि घटना वाली जगह के आसपास वाले क्षेत्र में पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था की जाए। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement