Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. यूपी के बरेली में बड़ा हादसा, फैक्ट्री में आग लगने से 4 मजदूरों की मौत, 4 घायल

यूपी के बरेली में बड़ा हादसा, फैक्ट्री में आग लगने से 4 मजदूरों की मौत, 4 घायल

4 अन्य मजदूर पप्पू सिंह, बबलू, जितेंद्र और देशराज आग से गंभीर रूप से झुलस गए हैं और इन्हें बरेली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Edited By: Vineet Kumar Singh @JournoVineet
Published on: May 11, 2023 14:03 IST
factory fire, factory fire Bareilly, Bareilly factory fire, Bareilly 4 laborers killed- India TV Hindi
Image Source : PIXABAY REPRESENTATIONAL बरेली की फैक्ट्री में आग लगने से 4 मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई।

बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली शहर से 20 किलोमीटर दूर फरीदपुर थाना क्षेत्र के जेड गांव के पास एक फैक्ट्री में बुधवार देर शाम लगी भीषण आग लग गई। इस दुर्घटना में 4 मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि 4 अन्‍य गंभीर रूप से घायल हो गए। फरीदपुर के पुलिस क्षेत्राधिकारी गौरव सिंह ने गुरुवार को इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि भीषण आग के चलते गोदाम में काम कर रहे 4 मजदूर फंस गए और उनकी जलकर मृत्यु हो गई।

हादसे के वक्त फैक्ट्री में थे 50 कर्मचारी

हादसे में मारे गए 3 मजदूरों की पहचान 25 साल के अनूप, 32 साल के अरविंद कुमार मिश्रा और 27 साल के राकेश के रूप में हुई है। एक अन्‍य मृतक की पहचान की कोशिश की जा रही है। सिंह ने बताया कि 4 अन्य मजदूर पप्पू सिंह, बबलू, जितेंद्र और देशराज आग से गंभीर रूप से झुलस गए हैं और इन्हें बरेली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के वक्त फैक्ट्री में 50 कर्मचारी काम कर रहे थे। जिलाधिकारी शिवकांत द्विवेदी ने बताया कि घटना की तकनीकी जांच के आदेश दिए गए हैं।

‘आग पर काबू पाने में काफी वक्त लग गया’
द्विवेदी ने बताया कि फैक्ट्री के गोदाम में फोम के गद्दे, प्लास्टिक का फर्नीचर और फोम का अन्य सामान तैयार होता है। उन्होंने कहा कि बुधवार देर शाम को शार्ट सर्किट से वहां आग लग गई और तेजी से फैल गई। जिलाधिकारी ने बताया कि आग की खबर पा कर पहुंचे फैक्ट्री के प्रबंधन ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचित किया। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राज कुमार अग्रवाल ने बताया कि कई दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और उन्हें आग पर काबू पाने में काफी समय लग गया।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement