Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Bharat Bandh Today: जातीय जनगणना को लेकर आज भारत बंद, जानें जनता पर क्या असर पड़ेगा

Bharat Bandh Today: जातीय जनगणना को लेकर आज भारत बंद, जानें जनता पर क्या असर पड़ेगा

BAMCEF की प्रमुख मांग ये है कि जाति के आधार पर जनगणना होनी चाहिए और किसानों को एमएसपी की गारंटी मिलनी चाहिए। इसके अलावा इनकी एक मांग ये भी है कि चुनावों में ईवीएम के इस्तेमाल पर रोक लगनी चाहिए।

Written by: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Updated on: May 25, 2022 12:39 IST
Bharat Bandh- India TV Hindi
Image Source : PTI/FILE Bharat Bandh

Highlights

  • जातीय जनगणना को लेकर आज भारत बंद
  • बहुजन मुक्ति पार्टी, BAMCEF ने बुलाया बंद
  • बहुजन क्रांति मोर्चा का भी बंद को समर्थन

Bharat Bandh Today: आज ऑल इंडिया बैकवर्ड एंड माइनॉरिटी कम्युनिटीज एम्प्लाइज फेडरेशन (BAMCEF) ने  भारत बंद बुलाया है। ये भारत बंद केंद्र सरकार द्वारा अन्य पिछड़ी जातियों की जाति आधारित जनगणना कराने से मना करने की वजह से किया जा रहा है।

 इस भारत बंद में बहुजन मुक्ति पार्टी और ऑल इंडिया बैकवर्ड एंड माइनॉरिटी कम्युनिटीज एम्प्लाइज फेडरेशन (BAMCEF) के अलावा बहुजन क्रांति मोर्चा भी शामिल है। 

क्या हैं भारत बंद बुलाने वाले बामसेफ की मांग 

BAMCEF की प्रमुख मांग ये है कि जाति के आधार पर जनगणना होनी चाहिए और किसानों को एमएसपी की गारंटी मिलनी चाहिए। इसके अलावा इनकी एक मांग ये भी है कि चुनावों में ईवीएम के इस्तेमाल पर रोक लगनी चाहिए। 

बामसेफ एनआरसी और सीएए को रोकने, निजी क्षेत्र में आरक्षण, पुरानी पेंशन योजना को फिर से लागू करने, लोगों को टीका लगवाने के लिए मजबूर न करने की भी मांग कर रहा है।हालांकि बामसेफ के इस भारत बंद को किसी बड़े राजनीतिक दल ने सहयोग नहीं दिया है। लेकिन राष्ट्रीय परिवर्तन मोर्चा, बहुजन मुक्ति मोर्चा भारत मुक्ति मोर्चा समेत कुछ अन्य संगठनों ने समर्थन दिया है। 

कहां पड़ सकता है असर

भारत बंद (Bharat Bandh 2022) की वजह से दुकानें बंद रह सकती हैं क्योंकि बामसेफ ने लोगों से अपील की थी कि विरोध के तहत अपनी दुकानें बंद रखें। ऐसा करने से आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

इसके अलावा पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर भी इसका असर पड़ सकता है। ऑफिस जाने वाले या पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स को आने-जाने में दिक्कत हो सकती है। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement