Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. बेंगलुरु: महिला ने बुक की रैपिडो बाइक, ड्राइवर यात्रा के दौरान करने लगा मास्टरबेट, व्हाट्सएप पर भेजा 'लव यू' मैसेज

बेंगलुरु: महिला ने बुक की रैपिडो बाइक, ड्राइवर यात्रा के दौरान करने लगा मास्टरबेट, व्हाट्सएप पर भेजा 'लव यू' मैसेज

बेंगलुरु पुलिस ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने के लिए एस जे पार्क पुलिस स्टेशन को सूचित कर दिया है और उन्होंने जांच शुरू कर दी है।

Edited By: Sudhanshu Gaur @SudhanshuGaur24
Updated on: July 22, 2023 19:27 IST
Karnataka, Bengaluru- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV महिला ने बुक की रैपिडो बाइक, ड्राइवर यात्रा के दौरान करने लगा मास्टरबेट

बेंगलुरु: मणिपुर में हुए कुकृत्य को लेकर देशभर में बवाल मचा हुआ है। शहर-शहर इस कृत्य के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं। इसी तरह का एक विरोध-प्रदर्शन कर्नाटक के बेंगलुरु में आयोजित किया गया। इसमें तमाम लोगों ने हिस्सा लिया। इसी में एक महिला भी शामिल हुई थी, जो प्रदर्शन खत्म होने के बाद अपने घर जा रही थी। घर जाने के लिए उसने रेपिडो बाइक बुक की। महिला ने आरोप लगाया है कि बाइक के ड्राइवर ने उसका यौन उत्पीड़न किया। महिला ने ट्विटर पर अपनी आपबीती सुनाई, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज करके आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

राइड खत्म होने के बाद आरोपी ने बार-बार किया महिला को कॉल 

यह घटना शुक्रवार की बताई गई है। महिला ने बताया कि आरोपी उसे व्हाट्सएप पर ब्लॉक करने के बाद लगातार कॉल कर रहा है। महिला कार्यकर्ता ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया, ''आज, मैं टाउन हॉल बेंगलुरु में मणिपुर हिंसा विरोध प्रदर्शन के लिए गई और रैपिडो बाइक ऐप पर एक सवारी बुक की। मैं घर वापस जाने के लिए ऑटो लेने की कोशिश कर रही थी। हालांकि, कई बार ऑटो कैंसिलेशन के कारण मुझे इसके बजाय एक बाइक का ऑप्शन चुनना पड़ा।''

पीड़िता ने बताया, ''हैरानी की बात यह है कि ड्राइवर एक अलग बाइक पर आया, उसने बताया कि रैपिडो बाइक ऐप पर पंजीकृत बाइक की सर्विसिंग चल रही है। मैंने इस ऐप के माध्यम से अपनी बुकिंग की पुष्टि की। राइड के दौरान, हम एक सुदूर इलाके में पहुंचे, जहां आसपास कोई अन्य वाहन नहीं था। चौंकाने वाली बात यह है कि ड्राइवर एक हाथ से बाइक चलाने लगा और अनुचित व्यवहार (बाइक चलाते समय हस्तमैथुन) करने लगा। अपनी सुरक्षा के डर से, मैं पूरी घटना के दौरान चुप रही।'' 

घर पहुंचने से पहले ही उतर गई महिला 

''मैंने अपने घर की लोकेशन को गुप्त रखने के लिए उसे डेस्टिनेशन 300 मीटर पहले छोड़ने के लिए कहा। एक बार जब राइड ख़त्म हो गई, तो उसने मुझे लगातार व्हाट्सएप पर कॉल करना और मैसेज करना शुरू कर दिया, जिसके चलते मुझे उसका नंबर ब्लॉक करना पड़ा।'' पीड़िता ने रैपिडो बाइक ऐप पर भी सवाल उठाए। "कंपनी बैकग्राउंड वेरिफिकेशन के लिए क्या उपाय कर रही है?" पीड़िता ने कहा कि यूजर की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। कृपया सुनिश्चित करें कि आपकी सर्विस में पंजीकृत लोगों पर सुरक्षित यात्रा अनुभव के लिए भरोसा किया जा सकता है। वह अब भी मुझे अलग-अलग नंबरों से कॉल करता रहता है!''

ये भी पढ़ें-

टेक्नोलॉजी के दुरुपयोग को लेकर चीफ जस्टिस ने जताई चिंता, कहा- 'आजकल लोग इसकी मदद से धमका और ट्रोल कर रहे'

मणिपुर वायरल वीडियो मामले में पांचवां आरोपी गिरफ्तार, चार पहले से ही हैं पुलिस हिरासत में

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement