Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. बेंगलुरु में होने वाली है बड़े पैमाने पर बिजली कटौती; यहां देखें किन इलाकों में रहेगी बत्ती गुल

बेंगलुरु में होने वाली है बड़े पैमाने पर बिजली कटौती; यहां देखें किन इलाकों में रहेगी बत्ती गुल

बेंगलुरु शहर में इस सप्ताह के अंत में बिजली कटौती होने होने वाली है। बताया जा रहा है कि बिजली आपूर्ति कंपनियों ने कई रखरखाव परियोजनाएं शुरू की हैं।

Edited By: Swayam Prakash @swayamniranjan_
Published : Sep 27, 2023 16:19 IST, Updated : Sep 27, 2023 17:25 IST
power outages
Image Source : FILE PHOTO बेंगलुरु में होगी बिजली कटौती

बेंगलुरु शहर में इस सप्ताह के अंत में बिजली कटौती होने होने वाली है। बताया जा रहा है कि बिजली आपूर्ति कंपनियों ने कई रखरखाव परियोजनाएं शुरू की हैं। बेंगलुरु इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कंपनी (बीईएससीओएम) की वेबसाइट पर अपलोड किए गए आंकड़ों के मुताबिक, आज और कल सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे के बीच कई इलाकों बिजली जाने की आशंका है।

आज (27 सितंबर) इन क्षेत्रों में ठप रहेगी बिजली-

एमसी लेआउट, बीडीए कॉम्प्लेक्स के पास, सीएचबीएस लेआउट और मारेनहल्ली।

कल (28 सितंबर) बेंगलुरु में यहां कटेगी बिजली-
बिलानकोट क्षेत्र, होसाहल्ली, हनुमंतपुरा, कुल्लूवनहल्ली, लक्केनहल्ली, डोड्डेरी, कुलवनहल्ली ग्रामपंचथ, हरेबोमनहल्ली ग्रामपंचथ, गुंडेनहल्ली, कुलवनहल्ली ग्रामपंचथ, और हरेबोमनहल्ली ग्रामपंचथ।

ये हैं वो इलाके जहां शनिवार तक पूरे दिन बिजली कटौती होने वाली है:
कुंटेगौड़ानहल्ली, यलादाबागी, हवीनाहल्ली, कटवीरनहल्ली, नवनेबोरानाहल्ली, अजैयहनापाल्या, एल एच पल्या, बोरसंद्रा, थिप्पनहल्ली, बयादराहल्ली, दशरहल्ली, वेंकटपुरा, सलूपाराहल्ली, सेबी अग्रहारा, डोड्डासीबी, दुर्गादहल्ली, थिप्पनहल्ली, बोरसंद्रा, कल्लाशेट्टीहल्ली, यथप्पनहट्टी, कलज्जिरोप्पा, सिबयानपाल्या, बसरिहल्ली, हुंजनल और ब्यादरहल्ली।

30 सितंबर को इन इलाकों की कटेगी बिजली-
बुधिहाल, कचनाहल्ली, वीरानजीपुरा, भुवनेश्वरी, यारमंचनहल्ली, फिडेलिटी, फिलिप्स, इक्यूबेटर, आईबीएम डी4 ब्लॉक, आईबीएम डी1 और डी2 ब्लॉक, आईबीएम डी3 ब्लॉक, एफ2 ब्लॉक, एल6 सीमेंस, मान्याथा रेजीडेंसी, बीटीएस लूसेंट, एंज एच ब्लॉक, सी4 ब्लॉक, गोदरेज अपार्टमेंट, हेब्बाल केम्पापुरा, विनायका लेआउट, चिरंजीवी लेआउट, वेंकटगौड़ा लेआउट, जेएनसी, एल5 नोकिया ब्लॉक, जी1 ब्लॉक, एमएफएआर, मधुवाना एम2 ब्लॉक, रचेनाहल्ली, श्रीरामपुरा, चामुंडेश्वरी लेआउट, रॉयल एन्क्लेव, मेस्त्री पाल्या, थानिसंड्रा, एसएनएन क्लेरमोंट अपार्टमेंट, कार्ले, बी. नारायणपुरा क्रॉस, बीडीएस लेआउट, मंत्री लिथोस, कॉफी बोर्ड लेआउट, फातिमा लेआउट, अमरजोथी लेआउट, और मरियाना पाल्या।

ये भी पढ़ें-

रेप के बाद अर्धनग्न और खून से सनी बच्ची घर-घर मांगती रही मदद, भगाते रहे लोग

तीन तलाक की मान्यता रद्द, नेपाल की सुप्रीम कोर्ट ने दिया ऐतिहासिक फैसला, जानिए फैसले में और क्या कहा?

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement