बंगलुरू: क्या पार्क में बैठने पर कोई जुर्माना लग सकता है? अगर कानूनी भाषा में कहें तो अगर कोई विशेष परिस्थिति न हो तो ऐसा नहीं किया जा सकता। लेकिन बंगलुरू से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां के कुंदनहल्ली इलाके में दिल्ली से आई लड़की रविवार को अपने दोस्त के साथ लेक के किनारे बने पब्लिक पार्क में बैठी थी। उसी वक्त मंजूनाथ नाम का एक सिपाही वहां पहुंचा और उन दोनों को धमकी देने लगा। पब्लिक पार्क होने के बावजूद उनसे कहा कि यहां बैठने की परमिशन नहीं है, दोनों को पुलिस स्टेशन चलना होगा।
ऑनलाइन ट्रांसफर किया पैसा, इसलिए मौजूद था सबूत
पीड़िता और उसका दोस्त डर गए, आरोपी मंजूनाथ ने कहा कि उसे थोड़ी बहुत हिंदी आती है, 1000 रुपए में मामला सेटल कर देगा, अगर पुलिस स्टेशन गए तो वहां अधिकारी सिर्फ कन्नड़ बोलेंगे तो वहां उन दोनों की परेशानियां और बढ़ जाएंगी। डर के मारे इन दोनों ने इस सिपाही को 1000 रुपए दे दिए, लेकिन ये पैसा ऑनलाइन ट्रांसफर किया गया, जो कि बाद में रिश्वत का सबूत बन गया।
इस घटना के बाद पीड़िता ने ट्विटर पर आपबीती लिखी और बंगलुरू पुलिस से एक्शन लेने को कहा। सोशल मीडिया में पोस्ट वायरल हुआ तो पुलिस एक्शन में आई, मामला दर्ज कर जांच शुरू की तो पता चला कि आरोपी मंजूनाथ होम गार्ड का सिपाही है और उसे बंगलुरू महानगर निगम के लिए ड्यूटी पर तैनात किया गया था, पुलिस ने होम गार्ड के सिपाही मंजूनाथ को अरेस्ट कर लिया है।
ये भी पढ़ें-
पापों से भरा घड़ा फूटा! शिष्या से रेप मामले में आसाराम को हुई उम्रकैद, गांधीनगर कोर्ट ने सुनाई सजा