Wednesday, November 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. 'पटाखे पर बैठ जाओ, फ्री में दे देंगे ऑटो रिक्शा,' दिवाली पर दोस्तों ने दिया ऐसा ऑफर, धमाके से चली गई युवक की जान

'पटाखे पर बैठ जाओ, फ्री में दे देंगे ऑटो रिक्शा,' दिवाली पर दोस्तों ने दिया ऐसा ऑफर, धमाके से चली गई युवक की जान

पुलिस ने सभी आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने कहा कि सभी आरोपियों को कोर्ट में भी पेश किया गया है। उचित कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Reported By : T Raghavan Edited By : Dhyanendra Chauhan Updated on: November 04, 2024 19:48 IST
पटाखे पर बैठे शख्स की चली गई जान- India TV Hindi
Image Source : SOCIAL MEDIA पटाखे पर बैठे शख्स की चली गई जान

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। जहां एक शख्स की पटाखों की वजह से जान चली गई। घटना 31 अक्टूबर (दीपावली की रात) की है। 32 वर्षीय युवक ने दोस्तों की चुनौती को स्वीकार किया जो उसकी अनायास मौत का सबब बन गई।

दिवाली की रात की घटना

पीड़ित सबरी (32 वर्षीय) ने एक जलते हुए पटाखे पर बैठने की चुनौती स्वीकार की, क्योंकि उसके दोस्त ने उसे बदले में एक ऑटो-रिक्शा देने की पेशकश की थी। यह घटना 31 अक्टूबर की रात को दक्षिण बेंगलुरु के कोननकुंटे में वीवर्स कॉलोनी में हुई। घटना पड़ोसी के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

सभी आरोपी दोस्त थे नशे में

पीड़ित सबरी एक कंटेनर जैसी वस्तु पर बैठा हुआ दिखाई देता है, जिसके अंदर उसके दोस्तों ने पटाखे रख कर जलाया था। घटना के समय ऑटो के मालिक नवीन (26) सहित उसके छह दोस्त मौजूद थे। इस मामले की अधिक जानकारी देते हुए डीसीपी बेंगलुरू साउथ बी लोकेश ने बताया कि सबरी सहित सभी दोस्त नशे में थे।

आरोपियों ने फ्री में ऑटो रिक्शा देने की बात स्वीकारी

पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि पीड़ित सबरी जो एक मजदूर था। उसने जलते हुए पटाखे पर बैठने की चुनौती स्वीकार की थी क्योंकि उसके दोस्त नवीन ने शर्त जीत जाने पर अपना ऑटो-रिक्शा देने की पेशकश की थी। 

अस्पताल में शख्स ने तोड़ा दम

पटाखे फटने के कारण सबरी की पीठ के निचले हिस्से में जलन हुई और उसे दो दिनों के लिए विक्टोरिया अस्पताल के बर्न वार्ड में भर्ती कराया गया, लेकिन शनिवार रात को उसकी मौत हो गई। कोननकुंटे पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है। पटाखा जलाने वाले नवीन सहित उसके छह दोस्तों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। 

गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज

डीसीपी बेंगलुरू साउथ बी लोकेश ने बताया सभी पर बीएनएस की धारा 108 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने मुख्य आरोपी नवीन और उसके बाकी दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों पर गैर इरादतन हत्या का आरोप लगाया है। सभी को अदालत में पेश किया गया है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement