बेंगलुरू में एक भीषण हादसा देखने को मिला है। यहां HAL पुलिस स्टेशन के पास स्थित एक रेस्तरां में धमाका हुआ है। बता दें कि यह धमाका व्हाइट फील्ड इलाके में आईटीपीएल रोड़ पर स्थित रामेश्वरम कैफे में हुआ है। इस धमाके में 4 लोग घायल हो गए हैं। बता दें कि ब्लास्ट की वजहों का अबतक पता नहीं चल सका है। इस घटना के बाद का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें कैफे के बाहर लोगों की भीड़ दिख रही है और पुलिस भी घटनास्थल पर दिखाई दे रही है। बता दें कि पुलिस और दमकल विभाग ने मोर्चा संभाल लिया है और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवा दिया गया है। बता दें कि सभी घायलों मे से 3 लोग रेस्तरां के ही कर्मचारी थे।
वहीं, मुख्यमंत्री सिद्धरामैया ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। इसमें 8 लोग घायल हुए हैं, ये लोग उस समय वहां पर खाना खा रहे थे। सभी का इलाज चल रहा है किसी की हालत चिंताजनक नहीं है, ये घायल हुए हैं। इलाके के CCTV कैमरे की जांच की जा रही है, किसी ने वहां बैग रखा ये बताया गया है और उसमें ये इंप्रोवाइजड हाई एक्सप्लोसिव रखा गया था, सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।
अब तक क्या-क्या पता लगा?
बेंगलुरु में हुए ब्लास्ट के मामले में कई जानकारियां सामने आई है। अब तक मिली अपडेट के मुताबिक, ये सिलेंडर ब्लास्ट नहीं है पुलिस ये पता कर रही है कि वाश बेसिन के पास जहां ब्लास्ट हुआ वहां कोई गैस पाइप लाइन थी या नहीं। पुलिस इलाके के सभी CCTV फुटेज को भी खंगाल रही है।