बेंगलुरु का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स अपने छोटे-छोटे पालतू कुत्तों के साथ दिल दहला देने वाली हरकत करता दिख रहा है। पेट डॉग्स के साथ ज्यादती करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बेंगलुरु पुलिस ने आरोपी हरीश को अरेस्ट कर लिया है। इस पूरे वीडियो को देखकर यूजर्स का भी गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। लोगों ने पुलिस और प्रशासन से गुजारिश की थी कि एनिमल लॉ और ट्रैफिक नियमों के अंतर्गत इस शख्स पर कठोर कार्रवाई की जाए।
सोशल मीडिया पर हरीश की क्रूरता की चर्चा
दरअसल, आरोपी हरीश अपने पेट डॉग्स को अपनी कार की छत पर बिठाकर ड्राइव कर रहा था। इसी दौरान सड़क पर चल रहे दूसरे वाहन चालक ने इसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जिसके बाद हरीश की क्रूरता की चर्चा होने लगी। वीडियो में दिख रहा है कि उसकी गाड़ी की स्पीड भी अच्छी खासी है। वीडियो में साफ दिखता है कि दो कम उम्र के बच्चे भी इसी कार में बैठे हैं और एक शख्स गाड़ी चला रहा है।
टोकने पर गंदी-गंदी गालियां देने लगा हरीश
वीडियो बना रहा शख्स उन्हें टोकते हुए कहता है कि यह कुत्तों के लेकर जाने का सुरक्षित तरीका नहीं है। लेकिन ड्राइव कर रहा हरीश भड़क जाता है और गंदी-गंदी गालियां भी देने लगता है। पुलिस ने इस वीडियो को आधार बनाकर मामला दर्ज किया और शहर के कल्याण नगर में रहने वाले पेशे से स्टाइलिस्ट 38 साल के हरीश को अरेस्ट कर लिया।
यह भी पढ़ें-
मंच पर जिंदा सूअर का पेट फाड़कर खा ली अंतड़ियां, रामायण के नाटक में राक्षस का रोल कर रहे थे 'दरिंदे'
बगीचे में टहल रहे पालतू कुत्ते पर पैंथर ने किया हमला; घटना का खौफनाक CCTV फुटेज आया सामने