Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. दिल दहलाने वाला हादसा: कार पर ट्रक गिरने से 6 की मौत, अब सामने आया ड्राइवर का बयान

दिल दहलाने वाला हादसा: कार पर ट्रक गिरने से 6 की मौत, अब सामने आया ड्राइवर का बयान

बेंगलुरु में दिल दहलाने वाला हादसा हुआ है। एक Volvo कार पर ट्रक गिर गया जिस कारण कंपनी के CEO समेत 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है।

Edited By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Published : Dec 23, 2024 16:55 IST, Updated : Dec 23, 2024 17:28 IST
बेंगलुरु में दर्दनाक हादसा।
Image Source : X (@SAN_X_M) बेंगलुरु में दर्दनाक हादसा।

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में दिल दहला देने वाले हादसे की खबर सामने आई है। शहर के नेलमंगला इलाके में एक Volvo कार के ऊपर कंटेनर ट्रक पलट गया जिस कारण 6 लोगों की मौत हो गई है। कार में टेक कंपनी के CEO थे जो कि परिवार के साथ विजयपुरा जा रहा था। जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में सभी 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे के कारण यातायात भी धीमा पड़ गया। ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि कैंटर और कार की टक्कर के कारण बेंगलुरु-तुमकुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात धीमी गति से चल रहा है। शनिवार को हुए इस हादसे के बारे में घटना में शामिल ट्रक के ड्राइवर का बयान भी सामने आ गया है।

कैसे हुआ हादसा?

एक पुलिस अधिकारी ने बताया है कि कार के ऊपर ट्रक गिर गया जिससे कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और इसमें बैठे लोगों के शव बुरी तरह से क्षत-विक्षत हो गए। पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, ये हादसा बेंगलुरु के बाहरी इलाके तालेकेरे के निकट नेलमंगला में हुआ है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मृतकों की पहचान चंद्रायगप्पा गौल (48), गौराबाई (42), विजयलक्ष्मी (36), जॉन (16), दीक्षा (12) और आर्या (छह) के रूप में हुई है।

ड्राइवर ने क्या बताया?

जिस ट्रक के पलटने से ये भीषण हादसा हुआ उसके ड्राइवर का बयान भी सामने आ गया है। झारखंड के रहने वाले ट्रक ड्राइवर आरिफ ने कहा- ‘‘मेरे ट्रक के आगे एक कार थी और कार चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए जिससे मैंने अपने वाहन पर नियंत्रण खो दिया। उस वक्त मैं ट्रक 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चला रहा था। कार को बचाने के लिए मैंने स्टेयरिंग को सड़क पर दाएं ओर बने डिवाइडर की ओर मोड़ दिया। लेकिन तभी मुझे एक और कार दिखाई दी और मैंने फिर ट्रक बाईं ओर मोड़ा। इसके कारण ट्रक पलट गया, ट्रक में स्टील का सामान भरा हुआ था।’’

पुलिस ने क्या बताया?

इस हादसे को लेकर पुलिस का बयान भी सामने आया है। पुलिस के मुताबिक, ट्रक ड्राइवर को इस बात का पता नहीं लग पाया था कि एक कार उसके ट्रक के नीचे दब गई है। इस घटना की जांच उपाधीक्षक स्तर के अधिकारी कर रहे हैं। हादसे के कारण का पता लगाने के लिए विस्तृत जांच की जा रही है। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की भी जांच हो रही है। (इनपुट: भाषा)

ये भी पढ़ें- रास्ता भटक गई वंदे भारत ट्रेन! जाना था गोवा निकल गई कल्याण, वापस लाने में 90 मिनट हुई लेट

बर्खास्त ट्रेनी IAS पूजा खेडकर को झटका, दिल्ली हाईकोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement