Wednesday, October 30, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. लड़की को किडनैप करके भाग गया था नाई सलमान, पुलिस ने 12 घंटे में भाई समेत यूं ढूंढ़ निकाला

लड़की को किडनैप करके भाग गया था नाई सलमान, पुलिस ने 12 घंटे में भाई समेत यूं ढूंढ़ निकाला

उत्तराखंड के कीर्तिनगर में एक नाबालिग लड़की को धर्म परिवर्तन के लिए बहलाने-फुसलाने और उसे किडनैप करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस केस में 3 लोगों को गिरफ्तार किया है।

Edited By: Vineet Kumar Singh @VickyOnX
Published on: October 30, 2024 17:00 IST
Uttarakhand, Uttarakhand News, Uttarakhand Latest News- India TV Hindi
Image Source : PEXELS REPRESENTATIONAL पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

नई टिहरी: उत्तराखंड में टिहरी गढ़वाल जिले के कीर्तिनगर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, कीर्तिनगर में कथित रूप से एक नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ करने, उसको किडनैप करने और बहला-फुसलाकर उसे धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित करने के आरोप में 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। टिहरी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने बुधवार को बताया कि आरोपी नाई  23 साल के सलमान उर्फ ईशान और उसके भाई 24 साल के शान मलिक को उत्तर प्रदेश के नजीबाबाद में उनके घर से मंगलवार शाम गिरफ्तार किया गया।

‘लड़की की मां ने दर्ज कराई थी शिकायत’

SSP अग्रवाल ने बताया कि लड़की को आरोपियों के साथ भगाने में मदद करने वाले स्थानीय व्यक्ति राकेश नेगी को कीर्तिनगर के जाखणी से अरेस्ट किया गया है। पता चला है कि नेगी ने ही लड़की को घर से बुलाया और सलमान तथा शान के साथ भागने में मदद की। SSP ने बताया कि घटना के संबंध में सोमवार शाम को 16 साल की इस लड़की की मां ने कीर्तिनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी । लड़की अभी 10वीं कक्षा में पढ़ती है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि लड़की की मां ने शिकायत में सलमान पर उसकी पुत्री से छेड़छाड़ करने और उसके धर्म परिवर्तन की कोशिश करने का आरोप लगाया था।

‘शिकायत दर्ज कराने के दिन ही लड़की गायब’

पुलिस अधिकारी ने बताया कि लड़की की मां ने जिस दिन शिकायत दर्ज कराई, उसी दिन देर रात करीब 11 बजे लड़की अपने घर से गायब हो गई। अग्रवाल ने बताया कि उसके गायब होने के तुरंत बाद टीम गठित की गई जिन्होंने आरोपियों की ‘कॉल डिटेल’ और CCTV फुटेज के विश्लेषण के आधार पर उसे करीब 12 घंटे में ढूंढ लिया। पुलिस की टीम ने नजीबाबाद के गढ़ी थानाक्षेत्र के मोजमपुर तुलसी से लड़की को सकुशल बरामद कर लिया। टिहरी के अपर पुलिस अधीक्षक जेआर जोशी ने कहा कि आरोपियों पर उत्तराखंड धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम एवं POCSO ऐक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।

आक्रोशित लोगों ने जाखणी तक निकाली थी रैली

बता दें कि लड़की के गायब होने के बाद स्थानीय लोगों ने मंगलवार को समुदाय विशेष की दुकानों में तोड़फोड़ की थी। लोगों में आक्रोश इस कदर था कि उन्होंने कीर्तिनगर मुख्य बाजार से लेकर जाखणी तक रैली निकाली थी। आम जनता के गुस्से को देखते हुए फिलहाल बाजार क्षेत्र में पर्याप्त पुलिस को तैनात किया गया है और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement