Thursday, December 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. कोलकाता से फर्जी दस्तावेजों के जरिए भारत में घुसे थे, कर्नाटक में पकड़े गए 6 बांग्लादेशी

कोलकाता से फर्जी दस्तावेजों के जरिए भारत में घुसे थे, कर्नाटक में पकड़े गए 6 बांग्लादेशी

कर्नाटक के चित्रदुर्गा से छह बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है। ये बांग्लादेशी नागरिक अवैध रूप से भारत में घुसे थे और जाली दस्तावेज बनवाकर यहां रह रहे थे।

Reported By : T Raghavan Edited By : Malaika Imam Published : Nov 19, 2024 10:34 IST, Updated : Nov 19, 2024 10:40 IST
छह बांग्लादेशी नागरिक पकड़े गए।
छह बांग्लादेशी नागरिक पकड़े गए।

कर्नाटक के चित्रदुर्गा शहर में पुलिस ने अवैध तरीके से रह रहे छह बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। ये बांग्लादेशी नागरिक अवैध रूप से भारत में घुसे थे और जाली दस्तावेजों के आधार पर यहां रह रहे थे। इन गिरफ्तार आरोपियों के पास से फर्जी आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, श्रमिक कार्ड, बैंक पासबुक, पैन कार्ड और पासपोर्ट भी बरामद किया गया है।

चित्रदुर्गा के एसपी कार्यालय से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि यह गिरफ्तारी 18 नवंबर 2024 को शहर के होलालकेरे रोड पर स्थित अरविंद गारमेंट्स और व्हाइट वॉश गारमेंट्स के पास की गई। पुलिस ने संदिग्ध परिस्थितियों में इन बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया और उनसे पूछताछ की। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों में सुमन हुसैन, शेख सैफुर रहमान, मजहरुल, अजीजुल शेख, मोहम्मद शाकिब सिकदर और सनोवर हुसैन शामिल हैं।

"भारत में बसने के लिए घुसे"

इन आरोपियों ने बताया कि वे भारत में बसने और काम करने के लिए पश्चिम बंगाल के कोलकाता से फर्जी दस्तावेजों के जरिए भारत में प्रवेश किए थे। इसके बाद उन्होंने विभिन्न राज्यों में काम किया और हाल ही में रोजगार के लिए चित्रदुर्गा शहर पहुंचे थे।

गिरफ्तार हुए आरोपी

  1. शेख सैफुर रहमान (पिता: तारा मिया)
  2. मोहम्मद सुमन हुसैन अली (पिता: मोहम्मद दुलाल हुसैन)
  3.  मजहरुल (पिता: मारुफ)
  4. सनोवर हुसैन (पिता: अरब मिया)
  5. मोहम्मद शाकिब सिकदर (पिता: मोहम्मद सेलीम सिकदर)
  6. अजीजुल शेख (पिता: रेहमान शेख)

बेंगलुरु भेजने की तैयारी

पुलिस ने इन आरोपियों के पास से मिले फर्जी दस्तावेजों को जब्त कर लिया है और अब आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर बेंगलुरु भेजने की योजना बनाई है, जहां उनकी पूछताछ जारी रहेगी। पुलिस को संदेह है कि जिले में बांग्लादेशी घुसपैठियों का एक बड़ा नेटवर्क सक्रिय हो सकता है और इसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

यह कार्रवाई चित्रदुर्गा जिले के एसपी रंजीत कुमार बंडारू और डीएसपी दिनकर के मार्गदर्शन में की गई। पुलिस टीम में चंद्रनाथ पुलिस स्टेशन इंस्पेक्टर एन. वेंकटेश, जिला विशेष विभाग के इंस्पेक्टर एन. गुड्डप्पा, चित्रदुर्गा किला पुलिस स्टेशन इंस्पेक्टर डोडन्ना, चित्रदुर्गा ग्रामीण पुलिस स्टेशन इंस्पेक्टर मुद्दुराज, और अन्य कर्मियों ने मिलकर इस बड़े अवैध घुसपैठ नेटवर्क का पर्दाफाश किया।

ये भी पढ़ें-

ईमानदारी आज भी जिंदा है, सड़क पर गिरे मिले 2 लाख रुपये, युवक ने तुरंत पुलिस को सौंपा

जमीन को लेकर हुआ विवाद, रिटायर्ड अधिकारी के बेटे ने सारेआम दागी गोलियां- VIDEO

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement