Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. सिर्फ दिल्ली ही नहीं, इस बड़ी जगह पर भी पटाखों की खरीद-बिक्री पर बैन, डीएम ने जारी किया आदेश

सिर्फ दिल्ली ही नहीं, इस बड़ी जगह पर भी पटाखों की खरीद-बिक्री पर बैन, डीएम ने जारी किया आदेश

देश की राजधानी दिल्ली में सालों से दिवाली पर लोग पटाखे नहीं जला पा रहे हैं। हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने ग्रीन पटाखों के इस्तेमाल से जुड़ी याचिका भी खारिज कर दी थी। अब दिल्ली एनसीआर के भी एक अहम इलाके में पटाखों पर बैन लगा दिया गया है।

Written By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Updated on: September 29, 2023 13:06 IST
पटाखों पर बैन।- India TV Hindi
Image Source : PTI पटाखों पर बैन।

पटाखों से होने वाले वायु और ध्वनि प्रदूषण को देखते हुए बीते लंबे समय से राजधानी दिल्ली में पटाखों पर बैन लगा हुआ है। इस कारण लोगों को दिवाली में पटाखा जलाने में काफी समस्या का सामना करना पड़ता है। हालांकि, इस साल केवल दिल्ली में ही नहीं बल्कि गुरुग्राम में भी पटाखों की खरीद बिक्री करने वालों के लिए बुरी खबर सामने आई है। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला।

पटाखा खरीद-बिक्री पर रोक

गुरुग्राम जिला प्रशासन ने प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए जिले में पटाखों के भंडारण, बिक्री और इस्तेमाल पर रोक लगाने का आदेश जारी कर दिया है। जिले के डीएम निशांत कुमार यादव की ओर से जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि पटाखों पर बैन 1 नवंबर, 2023 से लागू होगा और 31 जनवरी, 2024 तक चलेगा। ई-कॉमर्स कंपनियों जैसे अमेजन और फ्लिपकार्ट को भी पटाखों के ऑनलाइन ऑर्डर लेने से रोक दिया गया है। 

मिली ये छूट
पटाखों पर बैन लगाने के आदेश में लोगों को थोड़ी छूट भी दी गई है। आदेश में कहा गया है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार, गुरुग्राम जिले में लाइसेंसधारक व्यापारियों द्वारा ग्रीन पटाखों को बेचा जा सकता है। अन्य पटाखों के उत्पादन, बिक्री और इस्तेमाल पर पूरी तरह पाबंदी रहेगी। ग्रीन पटाखे भी दिवाली के अवसर पर रात 8 बजे से 10 बजे तक और क्रिसमस व नए साल पर  रात 11.55 बजे से लेकर 12.30 बजे तक ही जला सकते हैं। 

दिल्ली में पूर्ण बैन
हाल ही में दिल्ली में ग्रीन पटाखे की अनुमति देने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी। इसे कोर्ट ने खारिज कर दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने दिवाली से पहले दिल्ली में पटाखों के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाने के दिल्ली सरकार के फैसले में हस्तक्षेप से भी इनकार कर दिया था। 

ये भी पढ़ें- उज्जैन कांड के आरोपी के पिता का आया बयान, कहा- पुलिस ने उसे पकड़ा क्यों-सीधे गोली...

ये भी पढ़ें- ज्वेलरी शोरूम में 25 करोड़ की चोरी, पुलिस के हाथ लगी सफलता, 2 आरोपी छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार
 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement