Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. "कायदे में रहेंगे तो फायदे में रहेंगे..." बागेश्वर सरकार धीरेंद्र शास्त्री ने उत्तराखंड से जारी किया वीडियो

"कायदे में रहेंगे तो फायदे में रहेंगे..." बागेश्वर सरकार धीरेंद्र शास्त्री ने उत्तराखंड से जारी किया वीडियो

बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री उत्तराखंड पहुंचे हुए हैं। यहां वह संतो को यज्ञ का निमंत्रण देने आए हैं।

Reported By : Anurag Amitabh Edited By : Swayam Prakash Published : Jan 27, 2023 14:39 IST, Updated : Jan 27, 2023 14:39 IST
बागेश्वर सरकार के नाम से मशहूर पंडित धीरेंद्र शास्त्री
Image Source : FILE PHOTO बागेश्वर सरकार के नाम से मशहूर पंडित धीरेंद्र शास्त्री

बागेश्वर सरकार के नाम से मशहूर पंडित धीरेंद्र शास्त्री अपने चमत्कार के दावों, प्रवचनों और बयानों से इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री उत्तराखंड पहुंचे हुए हैं। यहां वह संतो को यज्ञ का निमंत्रण देने आए हैं। उत्तराखंड पहुंचकर धीरेंद्र शास्त्री ने एक वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में उन्होंने बताया कि 8 फरवरी को होने जा रहे यज्ञ के लिए वह संत महात्माओं को निमंत्रण देने के लिए 2 से 3 दिनों की यात्रा पर हैं। 

"कायदे में रहोगे तो फायदे में रहोगे"

जब बात बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री कर रहे हों तो कुछ तो कुछ ऐसा कहेंगे ही कि सुर्खियां बन जाएं। वीडियो में धीरेंद्र शास्त्री अपनी बात खत्म करते हुए कहा, "कायदे में रहोगे तो फायदे में रहोगे।" बता दें कि जहां एक ओर बागेश्वर सरकार के बयानों और चमत्कार के दावों को लेकर कुछ लोग विरोध कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर प्रयागराज के माघ मेले में संतों ने बागेश्वर धाम मंदिर के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (बागेश्वर सरकार) को समर्थन दिया है। संतों ने इसी के साथ राम जन्मभूमि आंदोलन की तर्ज पर धर्मांतरण के खिलाफ आंदोलन चलाने की भी घोषणा भी की है।  

बागेश्वर धाम के प्रमुख को ‘क्लीन चिट’
वहीं नागपुर पुलिस ने अंधविश्वास गतिविधियों को कथित तौर पर बढ़ावा देने के खिलाफ दर्ज शिकायत में बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को बुधवार को ‘‘क्लीन चिट’’ दे दी। ‘अखिल भारतीय अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति’ के संस्थापक श्याम मानव ने एक शिकायत दर्ज कराकर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के खिलाफ नागपुर में अपने कार्यक्रमों में अंधविश्वास गतिविधियों को बढ़ावा देने का आरोप लगाया था।

ये भी पढ़ें-

बागेश्वर बाबा के विरोध पर भड़के स्वामी रामदेव, सनातन धर्म को लेकर कही ये बात

बागेश्वर सरकार को मिला संतों का समर्थन, राम जन्मभूमि आंदोलन की तर्ज पर करेंगे ये काम
 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement