Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सुरक्षा पर बोले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, कहा- बाबा को कुछ हुआ तो सरकार होगी जिम्मेदार

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सुरक्षा पर बोले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, कहा- बाबा को कुछ हुआ तो सरकार होगी जिम्मेदार

बागेश्वर धाम के महाराज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सुरक्षा को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि अगर बाबा को कुछ हुआ तो इसके लिए सरकार जिम्मेदार होगी।

Reported By : Nitish Chandra Edited By : Rituraj Tripathi Published : May 14, 2023 14:34 IST, Updated : May 14, 2023 14:34 IST
Giriraj Singh
Image Source : FILE गिरिराज सिंह

पटना: बागेश्वर धाम के महाराज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अपने बयानों और कार्यक्रमों की वजह से चर्चा में रहते हैं। इस समय बाबा बिहार के पटना में कार्यक्रम कर रहे हैं। पटना में दरबार लगाते ही धीरेंद्र शास्त्री ने कहा है कि भारत हिंदू राष्ट्र बन चुका है उसकी सिर्फ घोषणा बाकी है। आरजेडी ने धीरेंद्र शास्त्री के बयान को गैर संवैधानिक करार दिया है और कहा है कि धार्मिक लोगों को अपने मंच से सियासी बातें नहीं करनी चाहिए। इस बीच बाबा की सुरक्षा को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का बयान सामने आया है।

गिरिराज सिंह ने क्या कहा?

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, 'बाबा को गांधी मैदान वाली जगह नहीं दी गई, नौबतपुर में अगर बाबा को कुछ हुआ तो इसकी जिम्मेदार सरकार होगी। कल उनको मठ में नहीं जाने दिया गया था।' वहीं गिरिराज ने पटना में बाबा के हिंदू राष्ट्र पर की गई घोषणा पर भी खुलकर समर्थन किया है।'

गौरतलब है कि पटना में धीरेंद्र शास्त्री की हनुमत कथा का आज दूसरा दिन है। पहले दिन उनकी कथा सुनने के लिए बिहार बीजेपी के कई बड़े नेता भी पहुंचे। साथ ही बागेश्वर सरकार के कार्यक्रम के दौरान आतंकी हमले के अलर्ट को देखते हुए पटना पुलिस ने वहां कड़े सुरक्षा बंदोबस्त किए हैं।

ये भी पढ़ें: 

कर्नाटक: मुख्यमंत्री के पद को लेकर चर्चाएं तेज, सिद्धारमैया के साथ मतभेद को लेकर सामने आया डीके शिवकुमार का बयान

'कर्नाटक में कई डिप्टी सीएम बनने की संभावना', महाराष्ट्र कांग्रेस प्रभारी एचके पाटिल का बड़ा बयान, खरगे को लेकर भी बड़ा दावा

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement