Monday, December 30, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. बद्रीनाथ मंदिर के बाहर दान के लिए क्यूआर कोड! मामले की होगी जांच, टीम गठित

बद्रीनाथ मंदिर के बाहर दान के लिए क्यूआर कोड! मामले की होगी जांच, टीम गठित

बद्रीनाथ धाम मंदिर के बाहर क्यूआर कोड मामले की जांच के लिए टीम का गठन किया गया है। यह टीम मामले की जांच कर इस बात का खुलासा करेगी कि आखिर इस साजिश के पीछे कौन है? किन लोगों ने बिना प्रशासन को जानकारी दिए मंदिर परिसर के बाहर क्यूआर कोड लगाया

Edited By: Niraj Kumar
Published : May 11, 2023 23:20 IST, Updated : May 12, 2023 0:05 IST
बद्रीनाथ मंदिर
Image Source : फाइल फोटो बद्रीनाथ मंदिर

गोपेश्वर (उत्तराखंड): चार धामों में से एक बद्रीनाथ धाम में मंदिर के बाहर क्यूआर कोड लगाने के मामले की जांच होगी। चमोली के एसपी ने मामले की जांच के लिए एक टीम का गठन कर दिया है। बिना प्रशासनिक अनुमति के बिना बद्रीनाथ मंदिर के बाहर दान के लिए क्यूआर कोड वाले बोर्ड लगाए गए थे। अप्रैल महीने के आखिरी सप्ताह में लोगों के संज्ञान में यह क्यूआर कोड आया। जिसके बाद प्रशासन तक मामला पहुंचा। प्रशासन को इसकी कोई जानकारी नहीं थी। बाद में मामले की जांच कराने का फैसला लिया गया।

पुलिस की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार मामले की जांच, खुलासे और कार्रवाई के लिए जांच दल का गठन किया गया है। इस जांच दल का नेतृत्व  बद्रीनाथ थाने के प्रभारी निरीक्षक करेंगे जबकि इसकी निगरानी पुलिस उपाधीक्षक (ऑपरेशन) नताशा सिंह करेंगी।

कपाट खुलने के दिन क्यूआर कोड वाले बोर्ड मिले थे

उल्लेखनीय है कि अप्रैल के आखिरी सप्ताह में बदरीनाथ और केदारनाथ मंदिर के कपाट खुलने के दिन क्यूआर कोड वाले बोर्ड लगे मिले थे। । श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति की अनुमति के बिना लगे इन बोर्डों को उसी दिन हटा दिया गया था। मंदिर समिति ने इस संबंध में पिछले महीने बदरीनाथ थाने में एक तहरीर देकर मामले की जांच की मांग की थी जिस पर एक मई को अज्ञात के विरूद्ध भारतीय दंड विधान की धारा 420 (धोखाधड़ी) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। 

चमोली के एसपी ने जांच टीम को साइबर सेल से समन्वय स्थापित करते हुए मंदिर परिसर में लगाए गए क्यूआर कोड के संबंध में जांच करने तथा सिंह को प्रतिदिन की कार्यवाही से अवगत कराने का निर्देश दिया है। मंदिर समिति ने ऐसी ही एक शिकायत केदारनाथ में भी दर्ज की थी। (इनपुट-भाषा)

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement