Wednesday, November 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. बाबा केदारनाथ धाम के गर्भगृह में मढ़ा गया सोना, दीवारें देख आंखें खुली की खुली रह जाएंगी

बाबा केदारनाथ धाम के गर्भगृह में मढ़ा गया सोना, दीवारें देख आंखें खुली की खुली रह जाएंगी

Kedarnath Dham: केदारनाथ धाम के गृभगृह की दीवारों को गोल्ड प्लेट्स से बदल दिया गया है। पहले यह दीवारें चांदी के प्लेट से मढ़ी हुईं थी। गर्भगृह की दीवारों को 230 किलो सोने को 550 गोल्ड प्लेट्स की परतों से भव्य रूप दिया गया है।

Edited By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published on: October 26, 2022 17:34 IST
बाबा केदारनाथ धाम- India TV Hindi
Image Source : ANI बाबा केदारनाथ धाम

Highlights

  • केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह के अंदर की दीवार सोने की हुई
  • मुंबई के एक व्यापारी ने करीब 230 किलो सोना दान किया
  • पहले केदारनाथ धाम के गर्भगृह की यह दीवार चांदी की थी

Kedarnath Dham: यदि अगली बार आप बाबा केदारनाथ धाम के दर्शन करने जाएंगे तो इस बार आपको कुछ बदला-बदला सा नजरा दिखेगा। जी हां हम बात कर रहे हैं केदारनाथ धाम की भीतरी दीवारों के बारे में पहले इन दीवारों को चांदी की प्लेट से कढ़ाई करवाई गई थी लेकिन अब आप केदारनाथ के अंदर जाएंगे तो देखेंगे कि भीतरी दीवारों को सोने की प्लेट से बदल दिया गया है। सोने की चमक से बाबा का दरबार और भी खूबसूरत हो गया है। इन भीतरी दीवारों को गोल्ड प्लेट से बदलने में 3 दिन का वक्त लग गया है। 19 कारगीरों की 3 दिन की मेहनत के बाद मंदिर के भीतरी परिसर को सोने के परत में मढ़ा गया। मंदिर के गर्भगृह में लगाई गई सोने की प्लेट अब यहां आने वाले श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बनेंगी। 

कहां से आया इतना सोना

दरअसल, मुंबई के एक कारोबारी ने बाबा केदारनाथ के धाम को सोने की प्लेट से सजाने का अनुरोध किया था। जिसके बाद कारोबारी ने मंदिर को 230 किलो सोना दान किया। इस सोने से 550 गोल्ड प्लेट का निर्माण कराया गया। ये गोल्ड प्लेट दिवाली के दिन बाबा केदारनाथ के धाम पहुंचाया गया। जिसके बाद तीन दिनों में 19 कारीगरों ने मंदिर के गर्भगृह में सोने की प्लेट से बदल दिया। मंदिर के गर्भगृह की दीवार और छत को सोने की प्लेट से बदला गया है।

दीवारों पर लगाए गए सोने की प्लेट्स पर शानदार नक्काशी भी की गई है।

Image Source : ANI
दीवारों पर लगाए गए सोने की प्लेट्स पर शानदार नक्काशी भी की गई है।

गोल्ड प्लेट पर मंदिरों की छवि और बेहतरीन नक्काशी का काम किया गया 

मंदिर के भीतरी दीवारों पर लगे गोल्ड प्लेट पर मंदिर जैसी आकृतियों का निर्माण कराया गया है। साथ ही पहले से रखी गई मूर्तियों को भी स्थापित किया गया है। वहीं गोल्ड प्लेट पर बेहतरिन नक्काशी और भगवान के चित्र भी उकेरे गए हैं। इसके अलावा जय बाबा केदारनाथ और हर हर महादेव भी लिखा गया है। मंदिरों और चित्रों ने बाबा केदार के धाम की छवि को शानदार बना दिया है।

मंदिर के अंदर गर्भगृह की भीतरी दीवारों को सोने की प्लेट से बदला गया।

Image Source : ANI
मंदिर के अंदर गर्भगृह की भीतरी दीवारों को सोने की प्लेट से बदला गया।

दीवारों से लेकर खंभों तक लगाए गए सोने के प्लेट

केदारनाथ धाम के भीतरी परिसर में खंभे से लेकर दीवारों तक में सोने की प्लेट लगाई गई है। सोने की प्लेट लगने के बाद भीतरी भाग में स्वर्णिम आभा दिखने लगी है। मंदिर के गर्भगृह को पहले चांदी की प्लेट से सजाया गया था। इससे यहां धवल आभा छिटकती थी। अब बाबा केदार का दरबार सोने के रंग में चमकने लगा है। इसके अलावा गर्भगृह के छत पर भी इन गोल्ड प्लेट्स को लगाया गया है। 

व्यवस्यायी का सपना हुआ पूरा 

मुंबई के व्यवस्यायी की ओर से बाबा केदारनाथ धाम के मंदिर की दीवरों को गोल्ड प्लेट से बदलने का प्रस्ताव मंदिर प्रशासन को दिया गया था। मंदिर प्रशासन ने इस पर हामी भरी जिसके बाद एस्टीमेट तैयार हुआ। व्यवस्यायी का कहना है कि बाबा ने उसे बहुत कुछ दिया है। वह जब भी बाबा के दरबार आता था तो सोचता था कि काश ये चांदी की प्लेट सोने में तब्दील हो जाए। आखिरकार उन्होंने अपना यह सपना खुद ही पूरा किया। 

550 गोल्ड प्लेट्स की परतों से गर्भगृह को नया स्वरूप दिया गया है।

Image Source : ANI
550 गोल्ड प्लेट्स की परतों से गर्भगृह को नया स्वरूप दिया गया है।

स्थानीय पुजारी कर रहे हैं सोने की दीवार बनाए जाने का विरोध

बद्रीकेदार मंदिर समिति और उत्तराखंड सरकार ने यह सोने जड़वाने के काम को अनुमति दी थी। लेकिन स्थानीय पुजारी इसका विरोध कर रहे थे। स्थानीय पुजारी का तर्क है कि मंदिर की चारों ओर की दीवारों पर सोने के पतरे चढ़ाए जाने से मंदिर के गर्भगृह की पौराणिकता को आघात लग रहा है। इस वजह से स्थानीय पुजारियों ने इसका विरोध करते हुए अनशन करने की चेतावनी दी है। लेकिन सरकार और मंदिर समिति ने मुंबई के व्यापारी द्वारा मंदिर की भित्ति पर सोने के पतरे जड़वाने का ना सिर्फ समर्थन किया है बल्कि इसके लिए उनका आभार भी व्यक्त किया है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement