Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज को INS विक्रांत पर दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज को INS विक्रांत पर दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर

मुंबई में ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज को नौसेना द्वारा आईएनएस विक्रांत पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

Reported By: Manish Prasad @manishindiatv
Published : Mar 09, 2023 17:33 IST, Updated : Mar 09, 2023 23:59 IST
ऑस्ट्रेलिया के पीएम को विक्रांत पर दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर
Image Source : इंडिया टीवी ऑस्ट्रेलिया के पीएम को विक्रांत पर दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर

मुंबई में ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज को नौसेना द्वारा आईएनएस विक्रांत पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इससे पहले आज सुबह एंथनी अल्बनीज ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की। 

दोनों दोनों नेताओं ने एक गोल्फ कार्ट  के जरिये पूरे स्टेडियम का चक्कर लगाया। मोदी और अल्बनीज ने अपने-अपने देश की क्रिकेट टीम के कप्तानों- रोहित शर्मा और स्टीव स्मिथ को टेस्ट कैप सौंपी। टेस्ट मैच देखने के लिए स्टेडियम पहुंचे हजारों क्रिकेट प्रेमियों ने गोल्फ कार्ट पर सवार मोदी और अल्बनीज का तालियां बजाकर स्वागत किया। अल्बनीज बुधवार सुबह अहमदाबाद पहुंचे थे। 

ऑस्ट्रेलिया के पीएम को विक्रांत पर दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर

Image Source : इंडिया टीवी
ऑस्ट्रेलिया के पीएम को विक्रांत पर दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर

कमांडरों का सम्मेलन

आपको बता दें कि हाल ही में नौसेना के शीर्ष कमांडरों का सम्मेलन आईएनएस विक्रांत पर हुआ था। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस दौरान भारत की समुद्री सुरक्षा चुनौतियों की व्यापक समीक्षा की थी। इसे हिंद महासागर क्षेत्र में चीन की बढ़ती उपस्थिति के बीच समुद्री क्षेत्र में भारत की प्राथमिकता के प्रतीक के रूप में देखा जा रहा है। 

ये भी पढ़ें:

सबसे पहले तो आपने घबराना नहीं है', जब इमरान के जुमले को सुनाकर पाकिस्तान सरकार ने रईसों को दी 'गोली'

क्रिकेट के मैदान पर प्रधानमंत्री ने खेली डिप्लोमेसी!, मोदी-अल्बानीज की यह तस्वीर चीन को लगा देगी मिर्ची

चीन में प्रलय ला देंगी अमेरिकी न्यूक्लियर पनडुब्बियां, ऑस्‍ट्रेलिया खरीदेगा 5 खतरनाक सबमरीन, घबराया 'ड्रैगन'

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement