Friday, January 03, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. 7 साल जेल की सजा सुनते ही कोर्ट से फरार हो गए आरोपी, ATM लूट मामले में थे दोषी

7 साल जेल की सजा सुनते ही कोर्ट से फरार हो गए आरोपी, ATM लूट मामले में थे दोषी

एटीएम लूट के मामले में दोषी ठहराए गए दो आरोपी नबरंगपुर जिला कोर्ट से फरार हो गए। फैसला सुनने के बाद दोनों पुलिस की नजरों से बचकर कोर्ट परिसर से फरार हो गए।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Dec 03, 2024 8:54 IST, Updated : Dec 03, 2024 8:56 IST
नबरंगपुर जिला कोर्ट से फरार हुए दोषी
नबरंगपुर जिला कोर्ट से फरार हुए दोषी

ओडिशा के नबरंगपुर जिले में सोमवार को एक बड़ी घटना घटी। एटीएम लूट के मामले में दोषी ठहराए गए दो आरोपी कोर्ट से फरार हो गए। ये दोनों आरोपी शकिल और शाहरुख 31 जनवरी 2024 को नबरंगपुर ब्लॉक ऑफिस के पास स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम से लूट की घटना में शामिल थे। पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया था, जिनमें हरियाणा के शकिल खान, शाहरुख खान, फजल खान, जहूल खान और बिहार के निखिल कुमार शामिल थे।

कोर्ट ने दोषी ठहराते हुए सुनाई थी सजा

सोमवार को सभी पांच आरोपियों को नवरंगपुर के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने 25 गवाहों और सबूतों के आधार पर उन्हें दोषी करार देते हुए 7 साल की सजा सुनाई। फैसले के बाद शकिल और शाहरुख पुलिस की नजरों से बचकर कोर्ट परिसर से फरार हो गए। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उनकी तलाश शुरू की और शहर एवं आस-पास के इलाकों में नाकाबंदी कर गाड़ियों की जांच की जा रही है।

31 जनवरी को एटीएम लूटा था

मामले की जानकारी देते हुए सरकारी वकील मिनकेतन पुजारी ने बताया कि 31 जनवरी को आरोपियों ने एटीएम लूटा था और पुलिस ने उनके पास से कुछ पैसे भी बरामद किए थे। आईपीसी की धारा 557, 380, 436 और पीडीपीपी की धारा 4 के तहत आरोपियों पर कार्रवाई की गई और 7 साल की सजा सुनाई गई।

पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल

पुलिस ने जनता से अपील की है कि अगर उन्हें इन दोनों आरोपियों के बारे में कोई जानकारी मिले, तो वे तुरंत पुलिस को सूचित करें। पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस घटना के बाद सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। (रिपोर्ट- शुभम कुमार)

ये भी पढ़ें-

UP में काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस की कोच का शीशा टूटा, दी गई लिखित चेतावनी, जानिए वजह

शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा की बढ़ीं मुश्किलें, ED ने जारी किया समन, जानें मामला

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement