प्रयागराज: माफिया डॉन अतीक अहमद के ऑफिस में खून मिलने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस अधिकारी ने इस राज से पर्दा उठा दिया है कि ऑफिस में खून किसका था। इसके अलावा इस मामले में एक शख्स को गिरफ्तार भी किया गया है, जिसकी पहचान शाहरुख के रूप में हुई है।
अतीक के ऑफिस में कहां से आया खून?
डीसीपी दीपक भूकर के मुताबिक, शाहरुख नाम का शख्स अपने एक साथी के साथ लोहा चोरी करने के इरादे से अतीक के ऑफिस में घुसा था, लेकिन उसको चोट लग गई और खून निकलने लगा। उसका दूसरा साथी ऑफिस के बाहर खड़ा होकर निगरानी कर रहा था। खून निकलने पर वह ऊपर की तरफ भागा और जो कपड़े मिले उससे अपना खून पोंछा।
इसके अलावा उसने पास में ही एक दुकान से खून साफ करने के लिए पानी की बोतल खरीदी लेकिन उसके पास पैसा नहीं था। पुलिस के मुताबिक, उसके बयानों को स्टैबलिश कर लिया गया है। शाहरुख को गिरफ्तार कर लिया गया है। शाहरुख नशेड़ी किस्म का है। इसके दूसरे साथी की तलाश की जा रही है।
गौरतलब है कि हालही में खून के सैंपल टेस्ट में इस बात की पुष्टि हुई थी कि अतीक के दफ्तर में मिला खून इंसान का था। खून के सैंपल में इंसान के हीमोग्लोबिन होने की पुष्टि हुई थी। पुलिस ने अतीक के दफ्तर के आसपास मौजूद क्लीनिक और अस्पताल संचालकों से इस संबंध में पूछताछ भी की थी। जिसके बाद पुलिस इस बात का पता लगाने में जुट गई थी कि ये खून अतीक के दफ्तर में कहां से आया।
ये भी पढ़ें: