Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता हो सकती है गिरफ्तार! पुलिस को मिली लोकेशन, मायके वाले घर छोड़कर भागे

अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता हो सकती है गिरफ्तार! पुलिस को मिली लोकेशन, मायके वाले घर छोड़कर भागे

माफिया डॉन अतीक अहमद की हत्या के बाद एक और बड़ी खबर ये है कि पुलिस को उनकी पत्नी शाइस्ता परवीन की लोकेशन मिल गई है। पुलिस इसके लिए सर्च ऑपरेशन चला रही है और जल्द ही शाइस्ता गिरफ्तार हो सकती है।

Reported By : Imran Laeek Written By : Rituraj Tripathi Updated on: April 18, 2023 16:10 IST
Atiq Ahmed And Shaista Parveen- India TV Hindi
Image Source : FILE अतीक अहमद और उसकी पत्नी शाइस्ता परवीन

प्रयागराज: माफिया डॉन अतीक अहमद की हत्या के बाद से अब सभी की नजर उनकी फरार पत्नी और 50 हजार रुपए की इनामी शाइस्ता परवीन की गिरफ्तारी को लेकर बनी हुई है। ताजा मिली जानकारी के मुताबिक, शाइस्ता परवीन की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने कांबिंग मार्च किया है। उनके मरियाडीह के भरेठा गांव में छुपे होने की सूचना पर पुलिस वहां पहुंची है।

पुलिस सुबह से ही आस-पास के इलाकों में तलाशी अभियान चला रही है। शाइस्ता पर पचास हजार रुपए का ईनाम है। इसी बीच ये भी खबर है कि शाइस्ता परवीन के मायके वाले घर छोड़कर भाग गए हैं। बता दें कि शाइस्ता परवीन उमेश पाल मर्डर केस में आरोपी हैं। 

कब हुई अतीक की हत्या? 

अतीक और उसके भाई अशरफ की शनिवार रात को उस वक्त हत्या कर दी गई थी, जब प्रयागराज में मेडिकल कॉलेज के पास उसे मेडिकल के लिए ले जाया जा रहा था। इसी दौरान अतीक और अशरफ मीडिया से बात कर रहे थे। नकली मीडियाकर्मी बनकर पहुंचे हमलावरों ने अतीक के सिर के पास गन सटाकर गोली मार दी थी। 

हमलावरों ने अतीक और उसके भाई पर कई राउंड फायरिंग की थी। गोली लगते ही अतीक और उसका भाई अशरफ जमीन पर गिर पड़े थे और दोनों की मौत हो गई थी। 

कौन हैं अतीक पर हमला करने वाले लोग

अतीक अहमद की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ये बात सामने आई थी कि उसे 8 गोलियां लगीं। पुलिस ने अतीक की हत्या मामले में 3 हमलावरों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया था। इनकी पहचान सनी, अरूण और लवलेश के रूप में हुई थी। कोर्ट ने इन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा है। इनके पास से जो आधुनिक हथियार बरामद हुए थे, उनके बारे में भी अहम जानकारी सामने आई थी। ये हथियार कानपुर के हिस्ट्रीशीटर बाबर ने इन लोगों को उपलब्ध करवाए थे।   

ये भी पढ़ें: 

अतीक-अशरफ ने मरने से पहले लिया जिसका नाम, ADG अमिताभ यश ने खोला उसके अपराधों का काला चिट्ठा

अतीक-अशरफ के मर्डर की स्क्रिप्ट पहले से तैयार थी? जानिए क्या बोले मुख्तार के भाई अफजाल अंसारी

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement