Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. प्रयागराज: अतीक अहमद के वकील की गली में फेंका गया बम, दहशत फैलाने की हुई कोशिश

प्रयागराज: अतीक अहमद के वकील की गली में फेंका गया बम, दहशत फैलाने की हुई कोशिश

अतीक अहमद की हत्या के बाद प्रयागराज से एक और बड़ी खबर सामने आई है। अतीक अहमद के वकील दयाशंकर मिश्र की गली में बम फेंका गया है। इस बमबाजी की घटना में किसी भी तरह के नुकान की खबर नहीं है।

Reported By : Abhay Parashar, Ruchi Kumar Written By : Rituraj Tripathi Updated on: April 18, 2023 17:09 IST
Atiq Ahmed - India TV Hindi
Image Source : INDIA TV अतीक के वकील के घर के बाहर फेंका गया बम

प्रयागराज: अतीक अहमद की हत्या के बाद प्रयागराज से एक और बड़ी खबर सामने आई है। यहां दहशत फैलाने की कोशिश की गई है और कटरा इलाके में देसी बम फेंका गया है। पुलिस बम फेंकने वाले की तलाश में जुटी हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक, ये बम अतीक अहमद के वकील दयाशंकर मिश्र की गली फेंका गया है। इस मामले में पुलिस ने बताया है कि गली में बम तो फेंका गया है लेकिन यह वकील दयाशंकर के ऊपर हमला नहीं था। 

जानिए पुलिस ने क्या बताया?

पुलिस ने एक बयान जारी करते हुए बताया, "कटरा में गोबर वाली गली में बम चलने की सूचना प्राप्त हुई। मौके पर पहुंचने पर ज्ञात हुआ की हर्षित सोनकर व आकाश सिंह छोटू रानू और रौनक यादव के बीच में कुछ विवाद हुआ, जिसके कारण हर्षित सोनकर ने आकाश रौनक पर छोटे बम से हमला किया लेकिन किसी को चोट नहीं आई है। यह हमला दयाशंकर के घर के सामने गली में हुआ है और यह अफवाह फैल गई कि हमला दयाशंकर मिश्र के ऊपर हुआ है। यह सूचना झूठी है। मौके पर जांच की जा रही है कानून और व्यवस्था कोई समस्या नहीं है।

अतीक की हत्या कब हुई? 

अतीक और उसके भाई अशरफ की शनिवार रात को उस वक्त हत्या कर दी गई थी, जब प्रयागराज में मेडिकल कॉलेज के पास उसे मेडिकल के लिए ले जाया जा रहा था। इसी दौरान अतीक और अशरफ मीडिया से बात कर रहे थे। नकली मीडियाकर्मी बनकर पहुंचे हमलावरों ने अतीक के सिर के पास गन सटाकर गोली मार दी थी। हमलावरों ने अतीक और उसके भाई पर कई राउंड फायरिंग की थी। गोली लगते ही अतीक और उसका भाई अशरफ जमीन पर गिर पड़े थे और दोनों की मौत हो गई थी। 

अतीक पर हमला करने वाले लोग कौन हैं? 

अतीक अहमद की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ये बात सामने आई थी कि उसे 8 गोलियां लगीं। पुलिस ने अतीक की हत्या मामले में 3 हमलावरों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया था। इनकी पहचान सनी, अरूण और लवलेश के रूप में हुई थी। कोर्ट ने इन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा है। इनके पास से जो आधुनिक हथियार बरामद हुए थे, उनके बारे में भी अहम जानकारी सामने आई थी। ये हथियार कानपुर के हिस्ट्रीशीटर बाबर ने इन लोगों को उपलब्ध करवाए थे।   

ये भी पढ़ें: 

अतीक-अशरफ ने मरने से पहले लिया जिसका नाम, ADG अमिताभ यश ने खोला उसके अपराधों का काला चिट्ठा

अतीक-अशरफ के मर्डर की स्क्रिप्ट पहले से तैयार थी? जानिए क्या बोले मुख्तार के भाई अफजाल अंसारी

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement