Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Atal Bihari Vajpayee Death Anniversary: जब अटल बिहारी वाजपेयी ने कहा था- 'मुझे दुख है कि मैंने इंदिरा गांधी को दुर्गा कहा, उन्होंने नेहरू से कुछ नहीं सीखा'

Atal Bihari Vajpayee Death Anniversary: जब अटल बिहारी वाजपेयी ने कहा था- 'मुझे दुख है कि मैंने इंदिरा गांधी को दुर्गा कहा, उन्होंने नेहरू से कुछ नहीं सीखा'

Atal Bihari Vajpayee Death Anniversary: अटल की पुण्यतिथि के मौके पर पूरा देश उनको याद कर रहा है। यहां हम आपको अटल के जीवन से जुड़ा एक किस्सा बताएंगे।

Written By: Rituraj Tripathi @rocksiddhartha7
Published : Aug 16, 2022 9:15 IST, Updated : Aug 16, 2022 9:24 IST
Atal Bihari Vajpayee Death Anniversary
Image Source : INDIA TV GFX Atal Bihari Vajpayee Death Anniversary

Highlights

  • अटल ने एनसीपी नेता देवी प्रसाद त्रिपाठी के साथ बातचीत में कहा
  • 'इंदिरा गांधी ने अपने पिता नेहरू से कुछ नहीं सीखा'
  • 'बांग्लादेश बनने के बाद मैंने इंदिरा गांधी को दुर्गा कहा, इस बात का दुख'

Atal Bihari Vajpayee Death Anniversary: देश के पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी (atal bihari vajpayee) की आज पुण्यतिथि है। इस मौके पर दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अटल के स्मारक 'सदैव अटल' पर पुष्पांजलि अर्पित की। इसके अलावा पीएम नरेंद्र मोदी, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित बीजेपी के वरिष्ठ नेता भी वाजपेयी के स्मारक 'सदैव अटल' पर पुष्पांजलि अर्पित करने पहुंचे। अटल की पुण्यतिथि के मौके पर पूरा देश उनको याद कर रहा है। यहां हम आपको अटल के जीवन से जुड़ा एक किस्सा बताएंगे।

इंदिरा गांधी को दुर्गा कहने पर खुद ही दुखी हो गए थे अटल

देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) समेत कई नेताओं को जेल में डाल रखा था। लेकिन अटल कहते थे कि इंदिरा उतनी भी बुरी नहीं हैं। एक शाम की बात है, जब अटल (Atal Bihari Vajpayee) एनसीपी नेता देवी प्रसाद त्रिपाठी के साथ बात कर रहे थे। अटल ने देवी से कहा, 'मुझे इस बात का दुख है कि बांग्लादेश बनने के बाद मैंने इंदिरा गांधी को दुर्गा कहा, लेकिन उन्होंने अपने पिता नेहरू से कुछ नहीं सीखा।'

साल 1975 के इस किस्से का जिक्र वाजपेयी के जीवन पर आधारित किताब ‘हार नहीं मानूंगा’ (एक अटल जीवन गाथा) में मिलता है। पत्रकार विजय त्रिवेदी की इस किताब को Harper Hindi (Harper Collins Publishers India Ltd.) ने प्रकाशित किया है। इस किताब के पेज नंबर-47 में इस बात का जिक्र मिलता है, जब अटल ने कहा कि मुझे इस बात का दुख है कि मैंने इंदिरा को दुर्गा कहा।

अटल ने 'आप की अदालत' में किया इंदिरा गांधी को दुर्गा कहने वाली बात का खंडन

जहां एक तरफ किताबों, अखबारों और मीडिया में ये बात चर्चा में रहती है कि अटल (Atal Bihari Vajpayee) ने इंदिरा गांधी को दुर्गा कहा था, वहीं अटल जब इंडिया टीवी के कार्यक्रम 'आप की अदालत' में आए थे तो उन्होंने इस बात का खंडन किया था। दरअसल इंडिया टीवी के एडिटर इन चीफ रजत शर्मा ने जब अटल बिहारी वाजपेयी से पूछा था कि आपने इंदिरा गांधी को दुर्गा कहा? तो अटल ने कहा कि उन्होंने इंदिरा गांधी को कभी दुर्गा नहीं कहा। ये अखबार वालों ने छाप दिया। मैं इस बात का खंडन करता रह गया। इस बात पर बहुत खोज भी हुई।

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement