Elections 2023: मेघालय और नागालैंड में आज विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं तो वहीं चार राज्यों तमिलनाडु, अरुणाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल और झारखंड की एक-एक सीट पर विधानसभा उपचुनाव के लिए भी सोमवार को मतदान शुरू हो चुका है। तमिलनाडु में इरोड पूर्व निर्वाचन क्षेत्र की सीट, अरुणाचल प्रदेश में लुमला और पश्चिम बंगाल में सागरदिघी क्रमशः थिरुमहान एवरा, जंबे ताशी, सुब्रत साहा के निधन के बाद खाली हुई थी। झारखंड की रामगढ़ विधानसभा सीट ममता देवी के अयोग्य ठहराए जाने के कारण उपचुनाव के लिए खाली हुई है। इन सीटों पर उपचुनाव को लेकर आज वोटिंग सुबह सात बजे से शुरू हो चुकी है। एक चुनाव अधिकारी ने रविवार को कहा कि रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं, जहां 14 निर्दलीय सहित 18 उम्मीदवार मैदान में हैं। मतदान सुबह सात बजे शुरू होकर शाम पांच बजे तक चलेगा।
मेघालय और नागालैंड, दोनों पूर्वोत्तर राज्यों में भाजपा के साथ क्षेत्रीय दलों के गठबंधन की सरकार चल रही है। मेघालय में इस बार बहुकोणीय मुकाबला होगा, जहां कांग्रेस, भाजपा और कोनराड संगमा की एनपीपी (नेशनल पीपुल्स पार्टी) के अलावा ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस भी चुनाव मैदान में है। विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग सुबह सात बजे से शुरू हो गई है, जो शाम चार बजे तक चलेगी।