Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Assembly Elections 2023: मेघालय-नागालैंड में वोटिंग के लिए लगी लंबी कतारें, जानें कितना रहा वोटिंग प्रतिशत

Assembly Elections 2023: मेघालय-नागालैंड में वोटिंग के लिए लगी लंबी कतारें, जानें कितना रहा वोटिंग प्रतिशत

Assembly Elections: मेघालय और नागालैंड की 59-59 विधानसभा सीटों पर आज सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हो रही है, जो शाम चार बजे तक चलेगी। जानिए पल-पल के अपडेट्स---

Edited By: Kajal Kumari
Updated on: February 27, 2023 19:13 IST
meghalaya nagaland assembly elections- India TV Hindi
Image Source : ANI मेघालय-नागालैंड में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी

Assembly Elections 2023: नागालैंड और मेघालय में विधानसभा चुनाव के लिए आज सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हो गई है। मतदाता सोमवार को अलग राज्य की मांगों, भ्रष्टाचार सहित अन्य मुद्दों को ध्यान में रखते हुए विधानसभा चुनाव में वोट डाल रहे हैं। नागालैंड में, 60 विधानसभा सीटों में से 59 में 183 उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला करने के लिए 1,300,000 से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार और मौजूदा विधायक काज़ेतो किनिमी ने जुन्हेबोटो जिले में अकुलुतो निर्वाचन क्षेत्र से निर्विरोध जीत हासिल कर ली है। मतदान 2,291 मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से शुरू हो चुका है जो शाम 4 बजे तक चलेगा। मतदान केंद्रों में से 196 का प्रबंधन महिला मतदान कर्मियों द्वारा और 10 विकलांग लोगों द्वारा किया जा रहा है।

मेघालय में भी विधानसभा की 60 में से 59 सीटों पर मतदान शुरू हो चुका है। सोहियोंग निर्वाचन क्षेत्र में एक उम्मीदवार की मृत्यु के कारण मतदान स्थगित कर दिया गया है। जहां सत्तारूढ़ नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) राज्य में सत्ता बरकरार रखने के लिए संघर्ष कर रही है, वहीं भाजपा और तृणमूल कांग्रेस वर्तमान सरकार को सत्ता से बेदखल करने की कोशिश कर रही है।

 

Latest India News

Assembly elections 2023 LIVE Updates, Meghalaya assembly elections nagaland assembly election वोटिंग जारी

Auto Refresh
Refresh
  • 3:58 PM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    दोपहर 3 बजे तक मेघालय में 63.91% वोटिंग

    दोपहर 3 बजे तक मेघालय चुनाव में 63.91% और नागालैंड चुनाव में 72.99% मतदान हुआ।

  • 10:31 AM (IST) Posted by Kajal Kumari

    सुबह 9 बजे तक मेघालय-नागालैंड में रिकॉर्ड वोटिंग

    सुबह 9 बजे तक मेघालय में 12.06% और नागालैंड में 15.76% तक मतदान दर्ज किया गया

  • 9:18 AM (IST) Posted by Kajal Kumari

    मेघालय चुनाव: भाजपा उम्मीदवार एएल हेक ने डाला वोट

    मेघालय के पाइनथोरुमख्राह से भाजपा उम्मीदवार एएल हेक ने पूर्वी खासी हिल्स विधानसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला, मतदाताओं से भी मिले

  • 9:11 AM (IST) Posted by Kajal Kumari

    पीएम मोदी ने किया ट्वीट और लोगों से मतदान की अपील की

    पीएम मोदी ने ट्वीट किया-मेघालय और नागालैंड के लोगों, विशेष रूप से युवा और पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं से आज रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने का आग्रह करता हूं।

  • 9:03 AM (IST) Posted by Kajal Kumari

    मेघालय: फर्स्ट फाइव वोटर्स को मिला मोमेंटो

    मेघालय विधानसभा चुनाव में मतदान को प्रोत्साहित करने के लिए पहले पांच शुरुआती मतदाताओं को मोमेंटो मिला।

  • 8:46 AM (IST) Posted by Kajal Kumari

    नागालैंड: मतदाताओं की लगी लंबी कतारें

    नागालैंड के शमातोर जिले में विधानसभा चुनाव के लिए बड़ी संख्या में मतदाता वोट डालने पहुंचे।

  • 7:28 AM (IST) Posted by Kajal Kumari

    मेघालय में पुरुषों से ज्यादा हैं महिला मतदाता

    मेघालय में महिला मतदाताओं की संख्या पुरुषों की तुलना में अधिक है। राज्य में लगभग 81,000 पहली बार मतदाता हैं। राज्य में कुल 369 उम्मीदवार मैदान में हैं जिनमें 36 महिला उम्मीदवार हैं।

  • 7:25 AM (IST) Posted by Kajal Kumari

    मेघालय-नागालैंड में 59-59 सीटों पर हो रहा है मतदान

    दोनों राज्यों की 60 में से 59 सीटों पर मतदान हो रहा है - नागालैंड में अकुलुतो से बीजेपी उम्मीदवार काज़ेतो किनिमी पहले ही निर्विरोध जीत गए थे, वहीं मेघालय में, यूडीपी उम्मीदवार एचडीआर लिंगदोह के निधन के बाद सोहियोंग का चुनाव टाल दिया गया है।

  • 7:24 AM (IST) Posted by Kajal Kumari

    मेघालय में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू

    मेघालय विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू हो गया। मतदान से पहले विधानसभा क्षेत्रों में मॉक पोल कराया गया। राज्य में 59 विधानसभा क्षेत्रों के 3,419 मतदान केंद्रों पर मतदान हो रहा है। मतदान सोमवार शाम चार बजे तक चलेगा।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement