Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Assam News : ‘जिहादी गतिविधियों’ का अड्डा बन रहा है असम - हिमंत बिस्व सरमा

Assam News : ‘जिहादी गतिविधियों’ का अड्डा बन रहा है असम - हिमंत बिस्व सरमा

Assam News : सरमा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अंसारुल इस्लाम से संबंधित छह बांग्लादेशी नागरिक, युवाओं को बरगलाने के लिए असम आए और उनमें से एक को इस साल मार्च में बारपेटा में पहले मॉड्यूल का पर्दाफाश होने के दौरान गिरफ्तार किया गया था।

Edited By: Niraj Kumar
Published : Aug 04, 2022 15:03 IST, Updated : Aug 04, 2022 15:54 IST
Himanta Biswa Sarma, CM, Assam
Image Source : ANI Himanta Biswa Sarma, CM, Assam

Highlights

  • निजी मदरसों में पढ़ाई के नाम पर बरगलाना चिंताजनक-बिस्व सरमा
  • बांग्लादेशी नागरिकों ने महामारी के दौरान प्रशिक्षण शिविरों का किया संचालन -सरमा

Assam News : असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने बृहस्पतिवार को कहा कि राज्य ‘‘जिहादी गतिविधियों’ का अड्डा बन रहा है और पिछले कुछ महीनों में यहां बांग्लादेश स्थित आतंकवादी संगठन अंसारुल इस्लाम के पांच ‘मॉड्यूल’ का पर्दाफाश हुआ है। सरमा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अंसारुल इस्लाम से संबंधित छह बांग्लादेशी नागरिक, युवाओं को बरगलाने के लिए असम आए और उनमें से एक को इस साल मार्च में बारपेटा में पहले मॉड्यूल का पर्दाफाश होने के दौरान गिरफ्तार किया गया था। 

निजी मदरसों में पढ़ाई के नाम पर बरगलाना चिंताजनक

उन्होंने कहा कि असम के बाहर के इमामों का मुस्लिम युवकों को निजी मदरसों में पढ़ाई के नाम पर बरगलाना चिंताजनक है। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘जिहादी गतिविधि आतंकवादी या उग्रवाद गतिविधियों से बहुत अलग है। यह कई वर्षों तक बरगलाने के साथ शुरू होती है, इसके बाद इस्लामी कट्टरवाद को बढ़ावा देने में सक्रिय भागीदारी होती है, और अंत में विध्वंसक गतिविधियों की तरफ जाती है।’ 

महामारी के दौरान कई प्रशिक्षण शिविरों का संचालन

राज्य में 2016-17 में 'अवैध रूप से प्रवेश करने वाले' बांग्लादेशी नागरिकों ने कोविड-19 महामारी के दौरान कई प्रशिक्षण शिविरों का संचालन किया। उन्होंने कहा, 'इनमें से केवल एक बांग्लादेशी को अब तक गिरफ्तार किया गया है, और मैं लोगों से अपील करता हूं कि राज्य के बाहर का कोई भी मदरसे में शिक्षक या इमाम बन जाए तो उसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दें।’

बांग्लादेशी आतंकी संगठन से जुड़े तार

आपको बता दें कि असम पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों की जांच में राज्य में पिछले हफ्ते गिरफ्तार किए गए 11 लोगों के तार बांग्लादेशी आतंकी संगठन अंसारूल बांग्ला टीम से जुड़े होने की पुष्टि थी। राज्य के विशेष पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) जी पी सिंह ने मोरीगांव में जांच दलों के साथ बैठक करने के बाद बताया था किगिरफ्तार किए गए लोगों से असम पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों ने पूछताछ की है। उन्होंने कहा कि पुलिस किसी संदिग्ध गतिविधि का पता लगाने के लिए पूरे असम में निजी मदरसे पर नजर रखे हुए है और इस बारे में कोई सूचना मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। 

उन्होंने कहा, ‘मैंने जांच की समीक्षा की और अब तक इसकी प्रगति संतोषजनक है, लेकिन अभी लंबा सफर तय करना है। मोरीगांव में गिरफ्तार किए गए दो लोगों और जिहादी संगठन के बीच वित्तीय संबंध के बारे में स्पष्ट साक्ष्य मिले हैं। यह भी प्रतीत होता है कि इन लोगों और त्रिपुरा एवं भोपाल में हाल में गिरफ्तार किए गए लोगों के बीच संबंध हैं। ’ वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि आतंकी संगठन से कथित संपर्क रखने को लेकर मोरीगांव, गोलपारा, गुवाहाटी और बरपेटा से अब तक कुल 11 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

इनपुट-एजेंसी

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement