Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. असम: कोरोना के बीच सरकारी स्कूलों में दाखिले बढ़े, यहां देखिये क्या कहता है आंकड़ा

असम: कोरोना के बीच सरकारी स्कूलों में दाखिले बढ़े, यहां देखिये क्या कहता है आंकड़ा

शिक्षा विभाग ने हाल ही में पहली कक्षा से बारहवीं कक्षा तक के सभी छात्रों के दाखिले के आंकड़ों का मिलान किया और पाया कि वैश्विक महामारी के प्रभाव के कारण छात्रों के स्कूल छोड़ने की आशंकाओं के बावजूद कुल संख्या में वृद्धि हुई है। 

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : February 08, 2022 12:17 IST
सरकारी स्कूल में एडमिशन बढ़े
Image Source : PTI FILE PHOTO सरकारी स्कूल में एडमिशन बढ़े

Highlights

  • स्कूलों में छात्रों की संख्या में 63,000 से अधिक की वृद्धि हुई
  • पहली कक्षा से बारहवीं कक्षा तक के सभी छात्रों के दाखिले के आंकड़ों का मिलान किया
  • लों में छात्रों की कुल संख्या सितंबर 2020 में 56,21,203 थी, जो नवंबर 2021 में बढ़कर 56,84,487 हो गई

असम में सितंबर 2020 से नवंबर 2021 के दौरान सभी सरकारी, सहायता प्राप्त और अन्य गैर-निजी स्कूलों में छात्रों की संख्या में 63,000 से अधिक की वृद्धि हुई है। आधिकारिक आंकड़ों में यह जानकारी दी गई। शिक्षा विभाग ने हाल ही में पहली कक्षा से बारहवीं कक्षा तक के सभी छात्रों के दाखिले के आंकड़ों का मिलान किया और पाया कि वैश्विक महामारी के प्रभाव के कारण छात्रों के स्कूल छोड़ने की आशंकाओं के बावजूद कुल संख्या में वृद्धि हुई है। 

‘पीटीआई-भाषा’ को प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, सरकारी, सहायता प्राप्त, चाय बागान प्रबंधित और उद्यम (एक इलाके के लोगों द्वारा स्थापित) स्कूलों में छात्रों की कुल संख्या सितंबर 2020 में 56,21,203 थी, जो नवंबर 2021 में बढ़कर 56,84,487 हो गई है। आंकड़ों में 63,284 की वृद्धि देखी गई, यानी दाखिले में 1.13 प्रतिशत की वृद्धि हुई। 

आंकड़ों के अनुसार, इसमें सवार्धिक वृद्धि पहली से आठवीं कक्षा के छात्रों की संख्या में हुई। इन कक्षाओं में 15 महीने की अवधि में 72,097 और दाखिले हुए। सितंबर 2020 में असम के सभी गैर-निजी स्कूलों की इन कक्षाओं में छात्रों की संख्या 44,92,085 थी, जो नवंबर 2021 में बढ़कर 45,64,182 हो गई। 

वहीं, ग्यारहवीं और बारहवीं कक्षाओं में 27,211 और दाखिले हुए। इन कक्षाओं में सितंबर 2020 में छात्रों की संख्या 3,17,446 थी, जो नवंबर 2021 में बढ़कर 3,44,657 हो गई। आंकड़ों के अनुसार, केवल नौवीं और दसवीं के छात्रों की संख्या में कमी दर्ज की गई। इन कक्षाओं में सितंबर 2020 में छात्रों की संख्या 8,11,672 थी, जो नवंबर 2021 में घटकर 7,75,648 हो गई। छात्रों की संख्या में कुल 36,024 की गिरावट दर्ज की गई। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement