जोधपुर: कथावाचक आसाराम से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। आसाराम को हाई कोर्ट से जमानत मिल गई है। सुप्रीम कोर्ट में पैरोकार द्वारा झूठे दस्तावेज पेश करने के मामले में हाई कोर्ट जस्टिस कुलदीप माथुर की कोर्ट से आसाराम को ये जमानत मिली है। हालांकि आसाराम फिलहाल जेल से बाहर नहीं आ पाएंगे क्योंकि उन्हें अन्य मामलों में भी सजा मिल चुकी है। अधिवक्ता नीलकमल बोहरा और गोकुलेश बोहरा ने आसाराम का पक्ष रखा था।
यहां ये बात ध्यान देने वाली है कि आसाराम को रेप मामले में जमानत नहीं मिली है बल्कि सुप्रीम कोर्ट में पैरोकार द्वारा झूठे दस्तावेज पेश करने के मामले में मिली है। ऐसे में आसाराम अभी तो जेल से बाहर नहीं आ पाएंगे क्योंकि यौन उत्पीड़न मामले में उन्हें जिंदगी की आखिरी सांस तक जेल की सजा मिली है।
इस जमानत मिलने का फायदा क्या?
आसाराम को एक मामले में जमानत मिल गई है तो उनके वकीलों को ये उम्मीद है कोर्ट आगे जमानत देने में झूठे दस्तावेज पेश करने का मामला उठाकर अड़चन पैदा नहीं करेगा।(चंद्रशेखर की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें:
कर्नाटक चुनाव: जेपी नड्डा ने जारी किया BJP का घोषणा पत्र, जानें मैनिफेस्टो में क्या है खास
अमेरिका में नहीं थम रही गोलियों की 'रासलीला', मिसीसिप्पी में पार्टी के दौरान फायरिंग, दो की मौत