Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. असदुद्दीन ओवैसी ने इजरायल पर किया हमला, बोले- गाजा में हो रही नस्लकशी, जालिम हुकूमत बरसा रही बम

असदुद्दीन ओवैसी ने इजरायल पर किया हमला, बोले- गाजा में हो रही नस्लकशी, जालिम हुकूमत बरसा रही बम

इजरायल द्वारा गाजा पट्टी पर हमास के ठिकानों और आतंकियों पर किए जा रहे हमलों पर असदुद्दीन ओवैसी ने बयान देते हुए कहा है कि इजरायली हुकूमत गाजा में नस्लकशी कर रही है। उन्होंने कहा कि इस हमले में 10 लाख लोग बेघर हो गए हैं।

Written By: Avinash Rai @RaisahabUp61
Published on: October 14, 2023 22:38 IST
Asaduddin Owaisi targeted Israel said they are committing genocide in Gaza 10 lakh people rendered h- India TV Hindi
Image Source : PTI असदुद्दीन ओवैसी ने इजरायल पर किया हमला

हमास के आतंकियों के खिलाफ इजरायल का ऑपरेशन जारी है। इजरायली सेना चुन-चुनकर हमास के आतंकियों और उनके ठिकानों को निशाना बना रही है। इस बीच दुनिया दो धड़ों में बट चुकी है। एक धड़ा इजरायल के समर्थन में हैं जिनकी संख्या कहीं ज्यादा है। वहीं दूसरा धड़ा फिलिस्तीन का समर्थन कर रहा है, जो हमास पर इजरायल के हमले को फिलिस्तीन पर हमला मान रहा है। इस बीच भारत में भी इजरायल और फिलिस्तीन को लेकर दो धड़े बट चुके हैं। इस बीच AIMIM के प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने एक बार फिर से इजरायल और गाजा को लेकर बयान दिया है। 

गाजा में हो रही नस्लकशी

असदुद्दीन ओवैसी ने अपने बयान में कहा, गाजा में जो कुछ हो रहा है, अपने सीने पर हाथ रखकर सोचो अपनी औलाद अगर सामने है। दिमाग पर जोर देकर सोचो कि गाजा में खून रेजी हो रही है, गाजा में नस्लकशी हो रही है। गाजा में मीडिया ने रिपोर्ट किया कि 6 दिन के अंदर इजरायली सेना ने 6 हजार बम बरसाए हैं। गाजा छोटी सी जगह है, जहां 20-21 लाख लोग रहते हैं। जब आईएसआईएस से मुकाबला सीधे तौर पर कर रहे थे, तब 1 महीने में ढाई हजार बम आईएसआईएस पर गिराए जाते थे। लेकिन गाजा में 6 दिन में 6 हजार बम गिराए गए हैं।

गाजा में जालिम इजरायल ने बरसाए बम

उन्होंने कहा कि आप अंदाजा लगाओ कि यहां कोई 10 मिनट तक पटाखे फोड़ना शुरू कर देगा तो आप 2-3 मिनट के बाद बोलेंगे कि बड़ी बेचैनी हो रही है। सोचो थोड़ी देर के लिए कि 6 दिन में 6 हजार बम जालिम इजरायली हुकूमत बरसाती है तो कैसा लगता होगा। गाजा की आबादी 21 लाख है और लगभग 10 लाख लोग बेघर हो गए हैं। बता दें कि इससे पहले 7 अक्टूबर को मात्र 20 मिनट में हमास के आतंकियों ने इजरायल पर 5 हजार बम बरसाए थे। इस हमले में इजरायल के 1300 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं, जिसमें कई विदेशी नागरिक भी शामिल थे। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement