Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Arunachal Pradesh News: अरुणाचल प्रदेश में चीन सीमा के पास से 18 भारतीय मजदूर लापता, 1 की मौत

Arunachal Pradesh News: अरुणाचल प्रदेश में चीन सीमा के पास से 18 भारतीय मजदूर लापता, 1 की मौत

Arunachal Pradesh News: 5 जुलाई के बाद से इन 19 मजदूरों का कुछ पता नहीं चल पा रहा था। इसी मामले में अब जिले के डिप्टी कमिश्नर ने बताया है कि एक मजदूर का शव बरामद किया गया है और बाकी के 18 मजदूरों की तलाश अभी भी जारी है।

Written By: Sudhanshu Gaur
Updated on: July 19, 2022 14:01 IST
Representative image- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV Representative image

Highlights

  • 5 जुलाई से गायब थे 19 मजदूर
  • 1 मजदूर का शव मिला
  • अन्य 18 मजदूरों की तलाश जारी है

Arunachal Pradesh News: भारत-चीन सीमा के करीब अरुणाचल प्रदेश में एक हादसे में 1 मजदूर की मौत हो गई। इसके साथ ही 18 अन्य मजदूर लापता हैं। बताया जा रहा है कि ये मजदूर कुरुंग कुमे जिले में एक सड़क के प्रोजेक्ट पर काम कर रहे थे। 5 जुलाई के बाद से इन 19 मजदूरों का कुछ पता नहीं चल पा रहा था। इसी मामले में अब जिले के डिप्टी कमिश्नर ने बताया है कि एक मजदूर का शव बरामद किया गया है और बाकी के 18 मजदूरों की तलाश अभी भी जारी है।

आपको बता दें कि भारत और चीन की सरहद के पास कुरुंग कुमे जिले के दामिन में सड़क निर्माण किया जा रहा है। यह सड़क परियोजना 'सड़क सीमा संगठन' (बीआरओ) की निगरानी में काम किया जा रहा है। बीआरओ पूर्वोत्तर के इलाकों में ढांचागत परियोजनाओं का एक विशाल नेटवर्क तैयार कर कर रहा है। इसी के तहत दामिन में काम कराने के लिए मजदूरों को लाया गया था। जिला उपायुक्त बेंगिया निघी ने बताया कि गत 5 जुलाई के बाद से दामिन में काम कर रहे 19 मजदूर लापता हो गए थे। इनमें से ज्यादातर असम राज्य के रहने वाले हैं।

ईद की छुट्टी न मिलने पर जंगल के रास्ते चले गए थे मजदूर 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक पुलिस अधिकारी ने दावा किया कि मजदूरों ने ठेकेदार से ईद का त्योहार मनाने के लिए छुट्टी मांगी थी लेकिन ठेकेदार ने कथित छुट्टी देने से मना कर दिया। इसके बाद ये मजदूर पैदल ही निकल गए और कुरुंग कुमे के घने जंगलों में खो हो गए। अधिकारी ने बताया कि 18 मजदूरों का अभी कुछ पता नहीं चल पा रहा है। स्थानीय रिपोर्ट्स में आशंका जताई जा रही है कि ये संभवतः कुमी नदी की बाढ़ में बह गए थे। पुलिस अधिकारी ने बताया कि लापता मजदूरों को खोजने और कुमे नदी में बहने की खबरों की पुष्टि के लिए बचाव दल भेजा जाएगा।

गौरतलब है कि पूर्वोत्तर के कई इलाके इन दिनों बारिश और बाढ़ की मार झेल रहे हैं। भारी बारिश के बाद अरुणाचल, असम और मिजोरम में नदियां उफान पर हैं। इस महीने के शुरू में अरुणाचल के कुरुंग कुमे जिले में रणनीतिक रूप से दो अहम स्थानों को जोड़ने वाला एक पुल बाढ़ में बह गया था। बीआरओ के अधिकारी ने 3 जुलाई को बताया था कि भारत-चीन सीमा के नजदीक कोरोरू गांव के पास ओयोंग नदी पर बना पुल जिला मुख्यालय कोलोरिंग को दामिन से जोड़ने के लिए बना था, जो अचानक आई बाढ़ में बह गया।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement