Saturday, December 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Arunachal Pradesh Diarrhoea Update: अरुणाचल प्रदेश में डायरिया का प्रकोप, दो हफ्तों में 9 बच्चों की मौत

Arunachal Pradesh Diarrhoea Update: अरुणाचल प्रदेश में डायरिया का प्रकोप, दो हफ्तों में 9 बच्चों की मौत

Arunachal Pradesh Diarrhoea Update: जिला चिकित्सा अधिकारी (DMO) ओबांग तग्गू ने बताया कि मौत की उचित वजह का पता नहीं चल पाया है, क्योंकि जांच के लिए जो नमूने लिए गए थे उनके रिजल्ट अभी नहीं आए हैं।

Edited By: Shailendra Tiwari @@only_Shailendra
Published : Aug 01, 2022 17:09 IST, Updated : Aug 01, 2022 17:09 IST
Representational Image
Image Source : REPRESENTATIONAL IMAGE Representational Image

Highlights

  • बच्चों की उम्र 3 से 10 साल के बीच थी
  • बीमारी के फैलने का सही कारण अभी तक पता नहीं चला
  • बच्चों में मौत का दूसरा सबसे बड़ा कारण डायरिया

Arunachal Pradesh Diarrhoea Update: अरुणाचल प्रदेश के तिरप जिले में पिछले दो सप्ताह में डायरिया (उल्टी-दस्त) के कारण नौ बच्चों की मौत हो चुकी है। इन बच्चों की उम्र तीन से 10 साल के बीच थी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पिछले एक पखवाड़े में पोंगकोंग गांव के 7 और लोंग्लियांग के 2 बच्चों की इस बीमारी के मौत हो गई। इससे स्वास्थ्य अधिकारियों और जिला प्रशासन की चिंताएं बढ़ गई हैं।

मौत की वजह का नहीं चल पाया पता 

जिला चिकित्सा अधिकारी (DMO) ओबांग तग्गू ने बताया कि मौत की उचित वजह का पता नहीं चल पाया है, क्योंकि जांच के लिए जो नमूने लिए गए थे उनके रिजल्ट अभी नहीं आए हैं। जिले के अधिकारियों ने बताया कि स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है, जबकि एक चिकित्सकीय टीम और एक एम्बुलेंस लाजु सामुदायिक केंद्र में तैनात है। अधिकारी ने बताया कि पिछले कुछ दिन में स्थिति में सुधार हुआ है और किसी की मौत की खबर नहीं है।

नमूने एक निजी लैब में भेजे गए हैं

DMO ने आगे कहा, "दूषित पानी के इस्तेमाल और खुले में शौच से वुडलैंड्स और पहाड़ी इलाकों के आस-पास के तालाबों में गंदगी से गांव में बीमारी के बढ़ने के कारण हो सकते हैं।" बीमारी के फैलने का सही कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है, और आगे की जांच के लिए प्रभावित बच्चों के मल और पानी के नमूने एक निजी लैब में भेजे गए हैं।

डॉक्टर ओबांग ने कहा कि "डिहाइड्रेशन और डायरिया के मामले में लोगों को हॉस्पिटल जल्दी पहुंचना चाहिए। लेकिन वे अस्पताल आने से कतरा रहे हैं। अंधविश्वास उन्हें इलाज के लिए स्वास्थ्य सुविधाएं लेने से रोकता है।" गौरतलब है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार, 5 साल से कम उम्र के बच्चों में मौत का दूसरा सबसे बड़ा कारण डायरिया है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement