नई दिल्लीः अग्निवीर पर बयान देकर राहुल गांधी विवाद में पड़ गए हैं। भारतीय सेना ने राहुल गांधी के आरोप का खंडन किया है। राहुल गांधी ने यह आरोप लगाया था कि शहीद अग्निवीर अजय सिंह के परिवार को कोई मुआवजा नहीं मिला है। सरकार अग्विनीर योजना को लेकर गलतबयानी कर रही है। भारतीय सेना ने इस संबंध में बयान जारी कर बताया कि शहीद अग्निवीर के परिवार को करीब एक करोड़ रुपये मिल चुके हैं। इसके अलावा अभी कागजी कार्रवाई पूरी होने के बाद करीब 67 लाख रुपये और दिए जाएंगे।
अजय सिंह की फैमिली को मिल चुके हैं इतने लाख रुपये
आर्मी की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि शहीद अग्निवीर अजय सिंह की फैमिली को अब तक 98 लाख 39 हज़ार रुपये मिल चुके हैं और 67 लाख तीस हजार रुपये और दिए जाने बाकी है। यह राशि पेपरवर्क की औपचारिकताए पूरी होने के बाद जल्द से जल्द रिलीज कर दी जाएगी। सेना की तरफ से बताया गया कि अग्निवीर अजय सिंह 18 जनवरी को शहीद हुए थे और उसके बाद एक महीने से भी कम वक्त में उनके परिवार को लाइफ इंश्योरेंस के 50 लाख रुपए मिल गए थे।
पचास लाख की ये रक़म 13 फ़रवरी को अजय सिंह की मां मंजीत कौर के खाते में क्रेडिट हुई थी। इसके बाद 10 जून को आर्मी की अपनी इंश्योरेंस पॉलिसी के तहत 48 लाख 39 हज़ार रुपए भी अजय सिंह की मां के खाते में क्रेडिट हो गए थे। इस तरह कुल मिलाकर 98 लाख 39 हजार रुपये की कुल राशि शहीद के परिवार को मिल चुकी है।
अजय सिंह के पिता से राहुल गांधी ने की थी मुलाकात
राहुल गांधी ने जिस व्यक्ति का बयान सोशल मीडिया पर दिखाया वो अग्निवीर अजय सिंह के पिता हैं। चरणजीत सिंह लुधियाना में रामगढ़ सरदारां गांव के रहने वाले हैं। चरणजीत सिंह के बेटे अजय सिंह अग्निवीर के तौर पर सेना में भर्ती हुए थे और इसी साल 18 जनवरी को राजौरी में एक बारूदी सुरंग के धमाके में शहीद हुए थे।