Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. भारतीय सीमा में घुसपैठ कर रहे 2 पाक आतंकियों को सेना ने किया ढेर, भारी मात्रा में बरामद किया गोला-बारूद

भारतीय सीमा में घुसपैठ कर रहे 2 पाक आतंकियों को सेना ने किया ढेर, भारी मात्रा में बरामद किया गोला-बारूद

भारतीय सैनिकों ने 8 जनवरी की सुबह 2 बजे तलाशी अभियान शुरू किया। खोज बहुत सोच बूझकर की गई, क्योंकि यह क्षेत्र न केवल घनी झाड़ियों से घिरा हुआ है, बल्कि यहां कई खदानें भी हैं।

Edited By: Sudhanshu Gaur @SudhanshuGaur24
Published : Jan 08, 2023 22:28 IST, Updated : Jan 08, 2023 22:30 IST
भारतीय सीमा में घुसपैठ कर रहे 2 पाक आतंकियों को सेना ने किया ढेर
Image Source : PTI भारतीय सीमा में घुसपैठ कर रहे 2 पाक आतंकियों को सेना ने किया ढेर

भारतीय सेना ने जम्मू कश्मीर स्थित पुंछ जिले के बालाकोट सेक्टर में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे दो घुसपैठियों को मार गिराया है। रविवार को शुरू किए गए तलाशी अभियान में सेना को, मारे गए आतंकवादियों से दो मैगजीन और 21 राउंड कारतूस के साथ एक एके 47 राइफल, एक मॉडिफाइड एके 56 राइफल, एक मैगजीन, एक चाइनीज पिस्टल, उसके जिंदा कारतूस , दो चाइनीज हैंड ग्रेनेड और दो हाई एक्सप्लोसिव आईईडी और एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है। सेना का कहना है कि इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। 

आतंकी शनिवार शाम कर रहे थे घुसपैठ की कोशिश 

भारतीय सेना ने इस विषय में आधिकारिक जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार की शाम भारतीय सेना के सतर्क सैनिकों ने पुंछ जिले के बालाकोट सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पार घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे दो घुसपैठियों की संदिग्ध गतिविधि देखी। नियंत्रण रेखा और बाड़ पर सैनिकों को सतर्क कर दिया गया और वे क्षेत्र का निरीक्षण करते रहे। लगभग रात 7 बजकर 45 मिनट पर घुसपैठ कर रहे आतंकवादियों द्वारा माइन विस्फोट किए जाने के कारण एक जोरदार धमाका हुआ। इसके बाद लगभग 5 मिनट बाद सैनिकों ने बाड़ के पास हलचल देखी और आतंकवादियों पर निशाना साधकर उन पर गोलियां चलाईं।

घनी झाड़ियों से घिरा हुआ था इलाका 

सेना के मुताबिक, एक बार जब गोलीबारी बंद हो गई, तो बाड़ पर मौजूद हमारे सैनिकों और नियंत्रण रेखा पर मौजूद सैनिकों ने उन्हें भागने से रोकने के लिए फिर से घेराबंदी की। घेराबंदी वाले क्षेत्र पर कड़ी निगरानी रखने के लिए रात्रि सक्षम क्वाडकॉप्टर और अन्य निगरानी उपकरणों को इस्तेमाल में लाया गया। सैनिकों ने 8 जनवरी की सुबह 2 बजे तलाशी अभियान शुरू किया। खोज बहुत सोच बूझकर की गई, क्योंकि यह क्षेत्र न केवल घनी झाड़ियों से घिरा हुआ है, बल्कि यहां कई खदानें भी हैं।

भारी मात्रा में गोला-बारूद किया बरामद 

सेना के मुताबिक, अब तक की तलाशी में दो शव, हथियार, मैगजीन, गोला-बारूद और अन्य युद्ध जैसी सामग्री बरामद की गई है। सेना ने अब तक दो मैगजीन और 21 राउंड कारतूस के साथ एक एके 47 राइफल, एक मोडिफाइड एके 56 राइफल, एक मैगजीन, एक चाइनीज पिस्टल, उसके जिंदा कारतूस, दो चाइनीज हैंड ग्रेनेड और दो हाई एक्सप्लोसिव आईईडी और एक मोबाइल फोन बरामद किया है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement