Highlights
- तमिलनाडु के कुन्नूर में बुधवार को सेना का हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया
- हादसे में 4 अफसरों की मौत हो गई
- हेलिकॉप्टर में सीडीएस बिपिन रावत समेत 14 लोग सवार थे
नई दिल्ली: तमिलनाडु के कुन्नूर में बुधवार को सेना का हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। हेलिकॉप्टर में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत भी सवार थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हादसे में 4 अफसरों की मौत हो गई, जिस इलाके में ये हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ है, वह पूरा जंगली इलाका है जो हादसे के बाद धुआं- धुआं हो गया है।
जानकारी के मुताबिक, इस हेलिकॉप्टर में बिपिन रावत के साथ उनकी पत्नी मधुलिका रावत भी मौजूद थीं। Mi-17V5 हेलिकॉप्टर में सीडीएस बिपिन रावत समेत 14 लोग सवार थे। देखें इस हादसे से जुड़ी दर्दनाक तस्वीरें-
हेलिकॉप्टर में सवार लोगों को बचाने के लिए अभियान जारी है
जहां हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ वह पूरा जंगली इलाका है। हेलिकॉप्टर क्रैश होने के बाद पूरे जंगल में धुआं उठ रहा है।
हादसा इतना जोरदार था कि काफी समय तक हेलिकॉप्टर धूं-धं कर जलता रहा।
खबर आ रही है कि मौसम खराब होने की वजह से ये हादसा हुआ है
यह चौपर Mi-17 सीरीज का था