Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. पुंछ में सेना ने घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश नाकाम की, एक आतंकी का शव बरामद

पुंछ में सेना ने घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश नाकाम की, एक आतंकी का शव बरामद

सेना के जवानों ने घुसपैठियों को चैलेंज किया। इसी बीच घुसपैठियों ने फायरिंग शुरू कर दी। सेना की तरफ से जवाबी फायरिंग की गई। मुठभेड़ वाली जगह से एक आतंकवादी का शव बरामद कर लिया गया है। घटनास्थल से हथियार भी बरामद किए गए हैं।

Reported By: Manish Prasad @manishindiatv
Updated on: November 03, 2022 23:34 IST
भारतीय सेना ने घुसपैठ की कोशिश नाकाम की- India TV Hindi
Image Source : FILE भारतीय सेना ने घुसपैठ की कोशिश नाकाम की

भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है।  आज सुबह 10 बजे के करीब पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा के करीब सीमा पार से घुसपैठ की कोशिश की गई। सेना के जवानों ने घुसपैठियों को चैलेंज किया। इसी बीच घुसपैठियों ने फायरिंग शुरू कर दी। सेना की तरफ से जवाबी फायरिंग की गई। मुठभेड़ वाली जगह से एक आतंकवादी का शव बरामद कर लिया गया है। घटनास्थल से हथियार भी बरामद किए गए हैं।

सेना की ओर से दावा किया गया है कि मुठभेड़ में कुल तीन आतंकवादी मारे गए। सैनिकों ने एक आतंकवादी का शव बरामद कर लिया जबकि दो शव एलओसी के उस पार पड़े थे जिन्हें पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के ग्रामीण ले गए। 

 एक रक्षा प्रवक्ता ने कहा, "आज लगभग 10 बजे, सेना के सतर्क जवानों ने पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर कुछ व्यक्तियों की संदिग्ध गतिविधियां देखीं। वे लोग नियंत्रण रेखा को पार कर भारतीय सीमा में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे थे।’’ प्रवक्ता के अनुसार सैनिकों ने घुसपैठियों को ललकारा जिन्होंने जवानों पर गोलियां चलाईं। इसके बाद हुई मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया। 

उन्होंने बताया कि एक आतंकवादी का शव बरामद कर लिया गया है। घटनास्थल से दो एके-47 राइफल, एक पिस्तौल और अन्य साजोसामान भी बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि अभियान अभी जारी है और इलाके में तलाशी ली जा रही है। 

इनपुट-भाषा

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement