Tuesday, November 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. क्या आतंकी कर रहे कुछ बड़ा प्लान? उत्तराखंड में पकिस्तानी झंडा मिलने पर अलर्ट; जांच शुरू

क्या आतंकी कर रहे कुछ बड़ा प्लान? उत्तराखंड में पकिस्तानी झंडा मिलने पर अलर्ट; जांच शुरू

Uttarakhand: उत्तरकाशी के तुलियाडा गांव के निकट पाकिस्तान का एक उर्दू में लिखा बैनर व झंडा मिला है। इस घटना से पुलिस के साथ खुफिया एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

Edited By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published on: December 31, 2022 13:48 IST
उत्तरकाशी में मिला पकिस्तानी झंडा व बैनर- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO उत्तरकाशी में मिला पकिस्तानी झंडा व बैनर

उत्तराखंड में पकिस्तानी झंडा मिलने से सनसनी मच गई है। इस एक वारदात ने खुफिया एजेंसियों से लेकर इंटेलिजेंस की टीम को भी सोचने और जांच करने पर मजबूर कर दिया है। शनिवार को उत्तरकाशी के चिन्यालीसौंण के तुलियाडा में पकिस्तान का झंडा व लाहौर बार एसोसिएशन का झंडा गैस के गुब्बारों के साथ झाड़ियों में मिला। केंद्रीय और राज्य की सभी खुफिया एजेंसियां तुरंत इस खोज में जुट गई हैं कि आखिरकार दो भाषाओं में लिखा पाकिस्तानी झंडा गैस के गुब्बारों के सहारे क्या सीमा पार से यहां इतनी दूर पहाड़ों में आ सकता है? या कहीं ऐसा तो नहीं कि पहाड़ से ही ये सब छोड़ा गया हो और पाक खुफिया एजेंसी आईएसआई ने यहां भी घुसपैठ कर ली हो।

पाकिस्तानी झंडे दिखते ही लोगों में हड़कंप

सूत्रों के मुताबिक, राज्य व केंद्रीय खुफिया एजेंसियां जांच में जुट गई हैं। डीआईजी गढ़वाल करण सिंह के मुताबिक, मामले में जिले की टीम को घटनास्थल पर भेज कर रिपोर्ट मांगी गई है। दरअसल, शुक्रवार को चीन तिब्बत सीमा से सटे उत्तरकाशी में चिन्यालीसौड़ के तुल्याड़ा गांव के जंगलों में करीब 200 से 250 गुब्बारे मिले। इन पर पाकिस्तान के कुछ झंडे लगे हुए थे। पाकिस्तानी झंडे दिखते ही लोगों में हड़कंप मच गया।

गुब्बारे के साथ पाकिस्तान का एक उर्दू में लिखा बैनर मिलने से खुफिया एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। चिन्यालीसौड़ के तुलियाडा के जंगलों में उर्दू में लिखा बैनर देखकर स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर आईबी की टीम भी घटना स्थल पर पहुंची। उत्तरकाशी जनपद उत्तराखंड के सीमांत जनपदों में से एक है।

संवेदनशील जिले में आता है उत्तरकाशी

उत्तरकाशी जनपद की सीमाएं चीन तिब्बत से लगती हैं। हालांकि, वहां से बैनर आने की संभावनाओं से इनकार किया जा रहा है। वहीं, उत्तरकाशी सामरिक दृष्टि से संवेदनशील जिले में आता है। तुल्याड़ा से सिर्फ 3 किमी की दूरी पर चिन्यालीसौड़ की हवाई पट्टी है। चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी पर वायुसेना के विमान कई बार उतर चुके हैं। समय-समय पर भारतीय वायु सेना यहां एक्सरसाइज भी करती रहती है।

गुब्बारों पर एक-दो पाकिस्तानी झंडे लगे

एसपी अर्पण यदुवंशी ने बताया कि तुलियाडा में इस तरह के बैनर मिलने की सूचना आई है। गुब्बारों पर एक-दो पाकिस्तानी झंडे लगे हुए हैं। बैनर कहां से इस क्षेत्र में पहुंचा है इसकी जांच की जा रही है। बैनर वहां झाड़ियों में पड़े थे, जिनके साथ कुछ गुब्बारे भी थे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बैनर को जब्त कर लिये हैं। मामला देश की सुरक्षा से जुड़ा हुआ है। इसलिए इसकी सूचना आईबी को दी गई। स्थानीय पुलिस भी मामले की तफ्तीश में जुट गई है। जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। वहीं तुल्याडा गांव के पास झाड़ियों में पाकिस्तान का झंडा, लाहौर बार एसोसिएशन का बैनर मिलना इलाके में चर्चा का विषय का बन गया है।

इनपुट- आईएएनएस

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement