Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. VIDEO: स्वदेशी एंटी टैंक मिसाइल ने टारगेट को देखिए कैसे किया ध्वस्त, DRDO को मिली बड़ी कामयाबी

VIDEO: स्वदेशी एंटी टैंक मिसाइल ने टारगेट को देखिए कैसे किया ध्वस्त, DRDO को मिली बड़ी कामयाबी

मिसाइल के क्षेत्र में भारत को एक बड़ी कामयाबी हाथ मिली है। रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन ने एंटी टैंक मिसाइल का सफल परीक्षण किया है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : January 12, 2022 11:34 IST
Anti Tank Missile Launched
Image Source : ANI मिसाइल लॉन्च करने की तस्वीर

Highlights

  • मिसाइल के क्षेत्र में भारत को एक बड़ी कामयाबी
  • ये एमपी-एटीजीएम का फाइनल डिलीवरेबल कांफिग्रेशन टेस्ट था
  • मैन-पोर्टबैल लॉन्चर द्वारा आसानी से फायर किया जा सकता है

Anti Tank Missile India: मिसाइल के क्षेत्र में भारत को एक बड़ी कामयाबी हाथ मिली है। रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन ने एंटी टैंक मिसाइल का सफल परीक्षण किया है। डीआरडीओ की ओर से इसका एक वीडियो भी शेयर किया गया जिसमें एंटी टैंक मिसाइल टारगेट को ध्वस्त करता दिख रहा है। इससे सस्त्र बल को एक और बढ़ावा मिला है। रक्षा के हिसाब से ये वाकई बड़ी सफलता है।

मंगलवार को स्वदेशी मैन पोर्टबैल एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल का परीक्षण किया गया जो सफल रहा। डीआरडीओ के अनुसार, ये एमपी-एटीजीएम का फाइनल डिलीवरेबल कांफिग्रेशन टेस्ट था। इस एटीजीएम को थलसेना में शामिल कर लिया जाएगा। डीआरडीओ ने इसकी विशेषता बताते हुए कहा, ‌स्वदेशी एमपी-एटीजीएम काफा हल्की है और मैन-पोर्टबैल लॉन्चर द्वारा आसानी से फायर किया जा सकता है। ये फायर एंड फोरगेट प्रणाली पर आधारित है और इसमें थर्मल-साइट भी इंटीग्रेटेड है। इस हिसाब से आधुनिक हथियार में भारत को एक और सफलता हाथ लगी है।

एंटी टैंक मिसाइल का वीडियो यहां देखें-

बता दें, डीआरडीओ ने भारतीय नौसेना के साथ मिलकर स्वदेशी युद्धपोत आईएनएस विशाखापट्टनम में एक अन्य परीक्षण किया। सुपरसॉनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस के समुद्री-वेरिएंट का परीक्षण भी सफल रहा। इससे नौसेना को मदद मिलेगी।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement