केरल के मल्लप्पुरम जिले से एक डराने वाली घटना का वीडियो सामने आया है। यहां तिरुर टाउन में पुदियांगडी मंदिर उत्सव के दौरान हाथी को अचानक से गुस्सा आ गया और उसने सामने खड़ी भीड़ पर बुरी तरह से हमला कर दिया। जानकारी के मुताबिक, इस घटना में बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं। हाथी के हमले का जो खौफनाक वीडियो सामने आया है उसमें हाथी एक शख्स को अपनी सूंड से पकड़कर हवा में लहराता हुआ दिखाई दे रहा है। आइए जानते हैं इस पूरी घटना के बारे में विस्तार से।
कैसे हुआ ये हादसा?
दरअसल, केरल के मल्लप्पुरम जिले के तिरुर में स्थित एक मंदिर उत्सव के दौरान हाथी अचानक से भड़क गया। गुस्साए हाथी ने आगे खड़ी लोगों की भीड़ पर हमला कर दिया जिससे वहां भगदड़ का माहौल हो गया। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, उत्सव के दौरान हाथी के हमले और उसके बाद मची भगदड़ में कुल 17 लोग घायल हुए हैं। इनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। उसका इलाज कोट्टक्कल के एमआईएमएस अस्पताल में चल रहा है।
सामने आया खौफनाक Video
मंदिर उत्सव के दौरान हाथी द्वारा भीड़ पर हमले का डराने वाला वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में दिख रहा है कि उत्सव में लाइन से 5 हाथी खड़े हैं और उनके सामने लोगों की भीड़ है। अचानक से एक हाथी भीड़ पर हमला कर देता है जिससे भगदड़ मच जाती है। इस दौरान हाथी भीड़ में से एक शख्स को अपनी सूंड से पकड़ लेता है और उसे काफी देर तक हवा में लहराकर नीचे पटक देता है। जिस हाथी ने ये हमला किया उसका नाम श्रीकुट्टन है।
भगदड़ से लोग हुए घायल
जानकारी के मुताबिक, यह घटना मंगलवार को उत्सव के अंतिम दिन रात करीब 12:30 बजे हुई। मंदिर में गुस्साए हाथी ने आक्रामक होकर भीड़ पर हमला किया और एक व्यक्ति को सूंड से उठाकर फेंक दिया। लोगों को अधिकांश चोटें हाथी के हमले के बाद मची भगदड़ के कारण आई है। महावत ने रात 2:15 बजे तक हाथी को काबू में कर लिया, जिससे और अधिक नुकसान होने से बच गया।
ये भी पढ़ें- बच्चों और महिलाओं की तरफ जा रहे तेंदुए को पूंछ से पकड़ा, इस शख्स की सोशल मीडिया पर हो रही खूब तारीफ
2024 में सड़क हादसों में कितने भारतीयों ने गंवाई जान? नितिन गडकरी ने बताया