Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. लड्डू विवाद के बीच डिप्टी CM पवन कल्याण की बेटी ने तिरुपति मंदिर जाने से पहले डिक्लेरेशन किया साइन

लड्डू विवाद के बीच डिप्टी CM पवन कल्याण की बेटी ने तिरुपति मंदिर जाने से पहले डिक्लेरेशन किया साइन

पवन कल्याण की सबसे छोटी बेटी पलिना अंजनी कोनिडेला कथित तौर पर हिंदू नहीं हैं और तिरुपति में श्री वेंकटेश्वर मंदिर के आधिकारिक संरक्षक तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम के नियमों के अनुसार गैर-हिंदुओं को मंदिर में जाने से पहले देवता में अपनी आस्था के संबंध में घोषणा करनी होती है।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Oct 02, 2024 13:52 IST, Updated : Oct 02, 2024 13:56 IST
पलिना अंजनी नाबालिग...
Image Source : X- @JANASENAPARTY पलिना अंजनी नाबालिग हैं इसलिए पवन कल्याण ने भी दस्तावेजों पर अपनी सहमति दर्ज कराई है।

तिरुपति मंदिर के लड्डू में मिलावट को लेकर हो रहे विवाद के बीच आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण की बेटी ने बुधवार को तिरुमाला मंदिर जाने से पहले घोषणा की कि वह भगवान वेंकटेश्वर में आस्था रखती हैं। उपमुख्यमंत्री की सबसे छोटी बेटी पलिना अंजनी कोनिडेला कथित तौर पर हिंदू नहीं हैं और तिरुपति में श्री वेंकटेश्वर मंदिर के आधिकारिक संरक्षक तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (TTD) के नियमों के अनुसार गैर-हिंदुओं को मंदिर में जाने से पहले देवता में अपनी आस्था के संबंध में घोषणा करनी होती है।

जनसेना की प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘पलिना अंजनी कोनिडेला ने तिरुमाला में श्रीवारी (देवता) के दर्शन के लिए घोषणापत्र दिया। उन्होंने टीटीडी कर्मचारियों द्वारा उपलब्ध कराए गए दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किए। चूंकि पलिना अंजनी नाबालिग हैं, इसलिए उनके पिता पवन कल्याण ने भी दस्तावेजों पर अपनी सहमति दर्ज कराई है।’’

pawan kalyan

Image Source : PTI
डिप्टी सीएम पवन कल्याण

11 दिवसीय तपस्या कर रहे हैं पवन कल्याण

कल्याण पूर्ववर्ती युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी (YSRCP) सरकार द्वारा किए गए कथित पापों के प्रायश्चित के लिए 11 दिवसीय तपस्या कर रहे हैं और इसके लिए फिलहाल वह मंदिर की तीन दिवसीय यात्रा पर हैं। यह घोषणा इसलिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है क्योंकि बीजेपी नेताओं और कई हिंदू संगठनों ने मांग की थी कि ईसाई धर्म से ताल्लकु रखने वाले वाईएसआरसीपी प्रमुख वाईएस जगन मोहन रेड्डी को मंदिर की यात्रा से पहले इसी तरह का घोषणा पत्र जारी करना चाहिए। हालांकि यह यात्रा रद्द कर दी गई थी।

जगन मोहन रेड्डी ने कैंसिल की थी यात्रा

बता दें कि हाल ही में वाईएसआरसीपी प्रमुख वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने मंदिर की यात्रा कैंसिल कर दी थी। गौरतलब है कि एनडीए सहयोगियों ने जगन रेड्डी से मंदिर में प्रवेश से पहले अपनी आस्था की घोषणा करने की मांग की थी। वहीं, एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए जगन ने कहा था कि वह तिरुपति नहीं जा सकते, क्योंकि पुलिस ने उनके पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को नोटिस जारी कर चेतावनी दी है कि वे उनके मंदिर दौरे में शामिल न हों। (भाषा इनपुट्स के साथ)

यह भी पढ़ें-

SIT ने रोक दी 'तिरुपति लड्डू प्रसाद' में मिलावट की जांच, बताया ये बड़ा कारण

तिरुपति लड्डू विवाद पर SC ने CM नायडू को फटकारा, कहा- भगवान को राजनीति से दूर रखें, जानें और क्या कहा

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement