तिरुवल्लूर: जिले के कवरापेटई रेलवे स्टेशन पर एक एक्सप्रेस ट्रेन एक मालगाड़ी से टकरा गई। हादसे के बाद दरभंगा एक्सप्रेस ट्रेन के 2 डिब्बों में आग लग गई है। रेलवे सूत्रों का कहना है कि दरभंगा एक्सप्रेस ट्रेन पहले से रेलवे ट्रैक पर एक खड़ी एक मालगाड़ी के पिछले हिस्से से टकरा गई। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार दो बोगियों में आग लगी है, जबकि 12-13 बोगियां डिरेल हो गई हैं। वहीं हादसे का ज्यादा प्रभाव मालगाड़ी पर पड़ा है। हादसे में कुछ यात्री भी घायल बताए जा रहे हैं। आग पर काबू पा लिया गया है। राहत और बचाव का कार्य किया जा रहा है।
दो बोगियों में लगी आग
मिली जानकारी के अनुसार ये हादसा शुक्रवार की शाम को करीब 08:30 बजे कवरापेटई रेलवे स्टेशन के पास हुआ है। हादसे के दौरान जिस ट्रैक पर दरभंगा एक्सप्रेस ट्रेन जा रही थी, उसी ट्रैक पर पहले से एक मालगाड़ी खड़ी थी। रात के अंधेरे की वजह से लोको पायलट को मालगाड़ी नहीं दिखी और ट्रेन पीछे से जाकर मालगाड़ी में टकरा गई। हादसे के बाद ट्रेन के 12-13 डिब्बे पटरी से उतर गए। वहीं दो कोच में आग भी लग गई है। मौके पर एनडीआरएफ की टीम भी पहुंच रही। राहत और बचाव का कार्य किया जा रहा है। फिलहाल आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। अभी तक 10 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर
ट्रेन हादसे के बाद चेन्नई डिवीजन की ओर से हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। ये दो हेल्पलाइन नंबर 04425354151 और 04424354995 हैं। इन नंबरों पर कॉल करके घायलों या ट्रेन एक्सीडेंट से जुड़ी कोई भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है। फिलहाल ट्रेन रूट पर रेलों का आवागमन भी प्रभावित हुआ है। दुर्घटना के कारण तीन गाड़ियां चेन्नई गुडुर क्षेत्र में रुकी हुई हैं, जिन्हें परिवर्तित मार्ग से चलाने की योजना बनाई जा रही है। ये ट्रेनें तिरुचिरापल्ली-हावड़ा एक्सप्रेस, एर्नाकुलम-टाटानगर एक्सप्रेस और काकीनाडा-धनबाद स्पेशल एक्सप्रेस हैं। वहीं अब रेलवे के द्वारा सभी यात्रियों को ईएमयू द्वारा चेन्नई सेंट्रल ले जाया जा रहा है। यात्रियों को मुफ्त भोजन/पानी/नाश्ता सहित दरभंगा और अन्य गंतव्यों तक ले जाने के लिए चेन्नई में एक नई ट्रेन तैयार की गई है।
(इनपुट- अनामिका गौड़)
यह भी पढ़ें-