Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. ISI से ट्रेनिंग लेने एक साल के लिए गया था जॉर्जिया, पंजाब में आतंक को फिर से खड़ा करना था अमृतपाल सिंह का मकसद

ISI से ट्रेनिंग लेने एक साल के लिए गया था जॉर्जिया, पंजाब में आतंक को फिर से खड़ा करना था अमृतपाल सिंह का मकसद

अमृतपाल की गिरफ्तारी के बाद 'वारिस पंजाब दे' के प्रमुख के खिलाफ एक के बाद एक चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। सरकारी डोसियर की मानें तो भारत आने से पहले अमृतपाल ने एक साल तक ISI से ट्रेनिंग ली थी।

Reported By : Manish Prasad Edited By : Swayam Prakash Updated on: April 23, 2023 12:49 IST
‘वारिस पंजाब दे’ का चीफ अमृतपाल सिंह- India TV Hindi
Image Source : PTI ‘वारिस पंजाब दे’ का चीफ अमृतपाल सिंह

पंजाब पुलिस ने अमृतपाल सिंह को आज मोगा जिले के रोडे गांव से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने अजनाला थाने पर हमला करने के बाद 18 मार्च को अमृतपाल सिंह और उसके संगठन ‘वारिस पंजाब दे’ के सदस्यों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई शुरू की थी जिसके बाद से वह फरार चल था। अमृतपाल की गिरफ्तारी के बाद 'वारिस पंजाब दे' के प्रमुख के खिलाफ एक के बाद एक चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। सरकारी डोसियर की मानें तो भारत आने से पहले अमृतपाल ने एक साल तक ISI से ट्रेनिंग ली थी। अमृतरपाल को लेकर ये भी खुलासा हुआ है कि उसके ISI एजेंट और विदेश में बैठे उग्रवादियों से भी संबंध हैं।

ISI से मिलकर पंजाब में जिंदा कर रहा था आतंक

सूत्रों की मानें तो अमृतपाल ने भारत आने से पहले जॉर्जिया में ISI से ट्रेनिंग ली थी। पंजाब में आतंकवाद को पुनर्जीवित करने के लिए उसकी सुनियोजित योजना थी। अपने इस मकसद के लिए उसके अमेरिका बेस्ड प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के साथ भी संबंध हैं और सोशल मीडिया पर एसएफजे की अलगाववादी गतिविधियों के लिए अभियान चलाता था। इतना ही नहीं आतंक के वित्त पोषण, आतंकवादियों को आश्रय देना और  ISI ड्रोन से भेजे गए हथियारों की सप्लाई में भी अमृतपाल का हाथ हो सकता है।

दुबई में ISI एजेंटों के संपर्क में आया अमृतपाल
ये भी जानकारी सामने आई है कि अमृतपाल दुबई में रह रहा था जो ISI एजेंटों का केंद्र है। अमृतपाल इन एजेंट के संपर्क में आया। भारी भरकम पैसे की पेशकश के कारण पाकिस्तान समर्थित भारतीय प्रतिष्ठान को चुनौती देने वाले काम के लिए तैयार हुआ। पाकिस्तान जो अपने सबसे खराब आर्थिक दौर से गुजर रहा है और भारत के खिलाफ लड़े गए सभी युद्ध हारा है, वह भारत के अंदर अमृतपाल जैसे कठपुतलियों को लगाकर भारत को भीतर से नष्ट करने के सपने देख रहा है।

अजनाला कांड में शामिल था अमृतपाल सिंह
बता दें कि अमृतपाल और उसके साथियों पर विभिन्न वर्गों के बीच वैमनस्य पैदा करने, हत्या का प्रयास करने, पुलिसकर्मियों पर हमला करने और लोक सेवकों के काम में बाधा पैदा करने से जुड़े कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। फरवरी में अमृतसर शहर के बाहरी इलाके में अमृतपाल सिंह और उसके समर्थकों में से कुछ लोग तलवार तथा बंदूक लहराते हुए अवरोधक तोड़कर अजनाला थाने में घुस गए थे और उनकी अपने एक साथी की रिहाई के लिए पुलिस से झड़प भी हुई थी। 

ये भी पढ़ें-

भिंडरावाला की कैसेट सुनने का शौकीन, कट्टरपंथियों को भी चुभने लगा था अमृतपाल... जानें पूरी क्राइम कुंडली

माफिया की मर्सिडीज में खुलेआम घूमता था, 'ड्रग लॉर्ड' निकला नशामुक्ति केंद्र चलाने वाला अमृतपाल सिंह 
 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement