Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. आज यूपी के आजमगढ़ दौरे पर अमित शाह, 4,567 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन

आज यूपी के आजमगढ़ दौरे पर अमित शाह, 4,567 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन

देश में इस समय दलितों और पिछड़ों को लुभाने के लिए सभी पार्टियों द्वारा की जा रही कोशिश के बीच अमित शाह का यह दौरा खास माना जा रहा है। बीजेपी नेताओं का मानना है कि केंद्रीय गृह मंत्री के दौरे से सपा-बसपा के वोट में सेंधमारी होगी।

Written By: Shashi Rai @km_shashi
Published : Apr 07, 2023 6:56 IST, Updated : Apr 07, 2023 9:29 IST
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
Image Source : PTI फाइल फोटो केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह 4,567 करोड़ रुपये से अधिक विकास परियोजनाओं और एक संगीत महाविद्यालय का उद्घाटन करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आजमगढ़ के हरिहारपुर गांव जाने की उम्मीद है, जहां गृह मंत्री संगीत महाविद्यालय की आधारशिला रखेंगे। पिछले साल सीएम योगी ने इस गांव के दौरे के दौरान वादा किया था कि यहां भातखंडे विश्वविद्यालय, लखनऊ से संबद्ध एक संगीत महाविद्यालय स्थापित किया जाएगा। 

बच्चे वर्णमाला से पहले संगीत के स्वर सीखते हैं

बता दें, आजमगढ़ जिले से करीब 5 किमी दूर हरिहरपुर गांव संगीत की पुरानी विरासत के लिए जाना जाता है। यहां बच्चे वर्णमाला से पहले संगीत के स्वर सीखते हैं और संगीत वाद्ययंत्र उनके खिलौने बन जाते हैं। कहा जाता है कि पांच साल से कम आयु का बच्चा भी सुर और राग से परिचित होता है।

सपा-बसपा के वोट में सेंधमारी

देश में इस समय दलितों और पिछड़ों को लुभाने के लिए सभी पार्टियों द्वारा की जा रही कोशिश के बीच अमित शाह का यह दौरा खास माना जा रहा है। विशेषकर निकाय चुनाव के इस माहौल में बड़े मायने निकाले जा रहे हैं। बीजेपी नेताओं का मानना  है कि केंद्रीय गृह मंत्री के दौरे से सपा-बसपा के वोट में सेंधमारी होगी। 

ये भी पढ़ें

Covid 19: कोरोना की बढ़ती रफ्तार पर केंद्र अलर्ट, स्वास्थ्य मंत्री आज करेंगे हाईलेवल मीटिंग

17 से 19 अप्रैल तक वाराणसी में रहेगा दुनिया भर से आए दिग्गजों का जमावड़ा, इस अंदाज में होगा स्वागत

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement