Friday, November 08, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. अमित शाह का गुजरात दौरा, कई विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण; जानिए पूरा कार्यक्रम

अमित शाह का गुजरात दौरा, कई विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण; जानिए पूरा कार्यक्रम

अमित शाह गुजरात के अपने दौरे के दौरान 19 मार्च को जूनागढ़ में एपीएमसी किसान भवन का उद्घाटन करेंगे और जूनागढ़ जिला बैंक के मुख्यालय का शिलान्यास भी करेंगे।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Updated on: March 16, 2023 13:45 IST
अमित शाह- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 18-19 मार्च को गुजरात का दो दिवसीय दौरा करेंगे। इस दौरान वो अनेक कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। जानकारी के मुताबिक, इस दौरान अमित शाह डेयरी उद्योग सम्मेलन और दो विश्वविद्यालयों के दीक्षांत समारोह सहित कई अन्य कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

49वें डेयरी उद्योग सम्मेलन में लेंगे हिस्सा

एक अधिकारी के मुताबिक, गृह मंत्री 18 मार्च को भारतीय डेयरी संघ की ओर से गांधीनगर में आयोजित 49वें डेयरी उद्योग सम्मेलन में भाग लेंगे। इसके अलावा वह जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में शामिल होंगे। वहीं, गांधीनगर सिविल अस्पताल में मुफ्त भोजन अभियान की शुरुआत भी करेंगे।

वहीं, 18 मार्च को ही शाह वडोदरा में महाराजा सयाजीराव विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे। उसके पहले नारदीपुर तालाब का उद्घाटन करने के अलावा वासन तालाब और कलोल के विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास और उद्घाटन भी करेंगे।

एपीएमसी किसान भवन का उद्घाटन 

अमित शाह गुजरात के अपने दौरे के दौरान 19 मार्च को जूनागढ़ में एपीएमसी किसान भवन का उद्घाटन करेंगे और जूनागढ़ जिला बैंक के मुख्यालय का शिलान्यास भी करेंगे। अधिकारियों ने बताया कि इसी दिन वह सोमनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करने के अलावा सोमनाथ ट्रस्ट के मोबाइल ऐप का शुभारंभ करेंगे। शाम को अमित शाह गुजरात केंद्रीय विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे।

AAP नेता मनीष सिसोदिया की मुश्किलें बढ़ीं, जासूसी कांड में CBI ने दर्ज की FIR

जहां हुआ था ऋषभ पंत का एक्सीडेंट, उसी प्वाइंट पर फिर हवा में उछली कार; सामने आया हैरतअंगेज VIDEO

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement