Friday, February 28, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Budget 2025: अमित शाह से लेकर शिवराज सिंह चौहान तक, जानें बजट पर किस नेता ने क्या कहा

Budget 2025: अमित शाह से लेकर शिवराज सिंह चौहान तक, जानें बजट पर किस नेता ने क्या कहा

केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने आज देश का पूर्ण बजट पेश किया। इस बजट को लेकर अमित शाह ने निर्मला सीतारमण और पीएम नरेंद्र मोदी को बधाई दी है। चलिए बताते हैं किस नेता ने क्या कहा है।

Written By: Avinash Rai @RaisahabUp61
Published : Feb 01, 2025 13:11 IST, Updated : Feb 01, 2025 14:25 IST
Amit Shah congratulated Nirmala Sitharaman and PM Modi called the budget a blueprint of vision
Image Source : PTI अमित शाह ने निर्मला सीतारमण और पीएम मोदी को दी बधाई

केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने आज संसद में बजट पेश किया। इस दौरान अलग-अलग क्षेत्रों के लिए उन्होंने कई घोषणाएं की। साथ ही इस बजट में मिडिल क्लास को बड़ी राहत दी गई है। 12 लाख रुपये तक पर से टैक्स हटा दिया गया है। बजट पेश होने के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत विभिन्न नेताओं ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर निर्मला सीतारमण और पीएम नरेंद्र मोदी को बजट के लिए बधाई दी है। अमित शाह ने बजट को मोदी सरकार की दूरदर्शिता का ब्लूप्रिंट बताया  है तो वहीं, केंद्रीय मंत्री शिवराज ने इसे आत्मनिर्भर भारत का बजट बताया है।

अमित शाह ने क्या कहा?

बजट 2025 पर गृह मंत्री अमित शाह ने कहा- "बजट-2025 विकसित और हर क्षेत्र में श्रेष्ठ भारत के निर्माण की दिशा में मोदी सरकार की दूरदर्शिता का ब्लूप्रिंट है। किसान, गरीब, मध्यम वर्ग, महिला और बच्चों की शिक्षा, पोषण व स्वास्थ्य से लेकर Start Up, Innovation और Investment तक, हर क्षेत्र को समाहित करता यह बजट पीएम मोदी के आत्मनिर्भर भारत का रोडमैप है। इस सर्वसमावेशी और दूरदर्शी बजट के लिए प्रधानमंत्री मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को को बधाई देता हूँ।"

शिवराज सिंह चौहान ने क्या कहा?

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बजट 2025 पर कहा- "यह आत्मनिर्भर भारत के निर्माण का बजट है। विकास की ललक, विश्वास की महक और विकसित भारत के निर्माण की तड़फ है। कृषि और किसानों के कल्याण पर सर्वोच्च ध्यान दिया गया है चाहे किसानों के निवेश की क्षमता बढ़ाने का सवाल हो, किसान क्रेडिट कार्ड पर अब 5 लाख तक मिलेंगे। कम उत्पादकता वाले जिलों में अच्छे बीज हों, उत्पादकता बढ़ाना हो, कृषि इंफ्रा का निर्माण हो, दलहन मिशन हो, अनेकों सौगातें  किसान को दी गई हैं, कृषि कल्याण को दी गई है। मध्यम वर्ग को भी बहुत बड़ी सौगात मिली है। लेकिन गरीबों महिलाओं और युवाओं पर भी विशेष ध्यान दिया गया है।"

क्या बोले देवेंद्र फडणवीस

महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "पीएम मोदी के नेतृत्व में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शानदार बजट पेश किया है। इसे ड्रीम बजट कहा जा सकता है, खास तौर पर मध्यम वर्ग के लिए। उन्होंने ऐसा बजट पेश किया, इसलिए मैं उन्हें बधाई देता हूं। आयकर छूट स्लैब में बदलाव किया गया है और आयकर छूट को बढ़ाकर 12 लाख रुपये कर दिया गया है। यह घोषणा भारत की अर्थव्यवस्था में मील का पत्थर साबित होगी। इससे लोगों के बड़े वर्ग के हाथ में खर्च करने लायक आय होगी, खरीदारी होगी, मांग बढ़ेगी और एमएसएमई को फायदा होगा, रोजगार पैदा होगा। इसलिए, अर्थव्यवस्था पर इसका व्यापक प्रभाव देखने को मिलेगा। कृषि क्षेत्र में कई योजनाओं की घोषणा की गई है।आज कई योजनाओं की घोषणा की गई। मेरा मानना ​​है कि यह एक पथप्रदर्शक बजट है। यह 21वीं सदी में एक नई राह दिखाने वाला बजट है।"

क्या बोलीं प्रियंका चतुर्वेदी

शिवसेना (UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, "यह मध्यम वर्ग की जीत है; मुख्य रूप से इसलिए क्योंकि वे (लोकसभा चुनाव में भाजपा) 240 सीटों तक सीमित रह गए। पिछले 10 सालों में मध्यम वर्ग की यही मांग थी। आज उनकी बात सुनी गई है और इसलिए मैं इसका स्वागत करती हूं (12 लाख रुपये तक की आय पर कोई आयकर नहीं)। दूसरी बात, बिहार सोच रहा होगा कि क्या हर साल चुनाव हो सकते हैं।"

क्या बोले नित्यानंद राय

केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा, "बिहार को भी प्राथमिकता मिली है और राज्य के लिए बड़ी परियोजनाओं की घोषणा की गई है। यह बजट गरीबों, किसानों के कल्याण और मध्यम वर्ग की मदद के लिए है। यह बजट ऐसा है जिससे रोजगार के अवसर पैदा होंगे। मखना बोर्ड की घोषणा विशेष थी, और कोशी नदी के क्षेत्र के लिए जो परियोजनाएं घोषित की गईं, उनके लिए भी। मैं बिहार की जनता की ओर से पीएम मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री को धन्यवाद देता हूं।"

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement