Highlights
- अमेरिका में बढ़ रहा है विदेशी छात्रों की संख्या
- इस साल सबसे ज्यादा मिला बीजा
- आने वाले दिनों में और बढ़ सकती है संख्या
America News: अमेरिका में पढ़ रहे अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थियों में भारतीय छात्रों की संख्या करीब 20 प्रतिशत है और इस आंकड़े के आगामी वर्षों में और बढ़ने का अनुमान है। भारत में अमेरिकी दूतावास की प्रभारी राजदूत पेट्रीसिया लैसिना ने गुरुवार को यह जानकारी दी। लैसिना ने कहा कि अमेरिका ने इस साल भारतीय विद्यार्थियों को रिकॉर्ड 82,000 वीजा जारी किए हैं, जो किसी भी देश से अधिक है। लैसिना ने ‘यूएस स्टडी एब्रोड फेयर’ नाम से आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘अमेरिका में सभी अंतरराष्ट्रीय छात्रों में भारतीयों का हिस्सा लगभग 20 प्रतिशत है और इस आंकड़े के आने वाले वर्षों में बढ़ने का अनुमान है। यह संख्या मुझे कई कारणों से प्रेरित करती है। आर्थिक मोर्चे पर, एक संपन्न, अच्छी तरह से शिक्षित कार्यबल हमारी दोनों अर्थव्यवस्थाओं को मजबूत करेगा।’’
लैसिना ने कहा कि अमेरिका उन देशों में शुमार है जहां वर्तमान में सबसे अधिक भारतीय प्रवासी रहते हैं। उन्होंने कहा कि नयी दिल्ली स्थित अमेरिकी दूतावास और चेन्नई, हैदराबाद, कोलकाता और मुंबई स्थित वाणिज्यिक दूतावासों ने छात्र वीजा की प्रक्रिया को अंतिम रूप देने को सर्वोच्च प्राथमिकता दी ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि योग्य छात्र समय पर अमेरिका पहुंचकर अपनी उच्च शिक्षा शुरू कर सकें।
अमेरिका छात्रों को देता है तरजीह
अमेरिकी दूतावास ने टूरिस्टों को वीजा मिलने में इतनी अधिक देरी के लिए दुख व्यक्त किया। साथ ही दूतावास में कर्मचारियों की संख्या बढ़ाकर वेटिंग टाइम कम करने का भरोसा भी दिलाया है। हालांकि, अमेरिका की प्राथमिकता श्रेणी में आने वाले छात्रों, व्यापारियों और खेती के उद्देश्य से जाने वाले किसान होते हैं।
वीजा पाने के लिए क्या है जरूरी
वैसे तो हर किसी का सपना विदेश घूमने का होता है। मगर यह बात अलग है कि हर किसी की यह इच्छा पूरी नहीं हो पाती। अगर आप भी विदेश घूमना चाहते हैं तो वीजा इसके लिए सबसे जरूरी है। इसके बगैर विदेश यात्रा नहीं की जा सकती। वीजा हासिल करने के लिए किन-किन दस्तावेजों का होना जरूरी है। आइये यह भी जान लेते हैं---
1. वीजा का मतलब विजिटर्स स्टे इंटरनेशनल एडमिशन (वीआइएसए) होता है। यह एक प्रकार का अनुमति पत्र है, जो किसी देश जाने से पहले वहां की सरकार की ओर से अनुमति प्राप्त करना जरूरी होता है।
2. किसी देश का वीजा बनवाते समय वहां जाने का उद्देश्य और समय भी बताना पड़ता है। इसके बाद ही इसे जारी किया जाता है।
3. विदेश में व्यापार और शिक्षा ग्रहण करने, विदेश में बसने व घूमने इत्यादि के लिए वीजा हासिल किया जा सकता है।
4. वैसे तो वीजा कई प्रकार के होते हैं, लेकिन इनमें से दो प्रमुख हैं। पहला नॉन इमिग्रेंट वीजा (यदि आप लंबे समय के लिए विदेश जाना चाहते हैं तो इसकी जरूरत पड़ती है। इसे गैर प्रवासी वीजा भी कहते हैं) और दूसरा इमिग्रेंट वीजा (यदि आप विदेश जाकर वहीं बसना चाहते हैं तो इमिग्रेंट वीजा की जरूरत पड़ती है। इसे प्रवासी वीजा भी कहते हैं।
5. वीजा संबंधित दूतावास जाकर या फिर आनलाइन अप्लाई किया जा सकता है।
6. वीजा बनवाने के लिए पासपोर्ट, वीजा फीस भुगतान की रशीद, फोटो और मूल इंटरव्यू नियुक्ति पत्र का होना जरूरी है।
7. वीजा के लिए अलग-अलग देशों के अलग-अलग प्रकार के वीजा और समयावधि के अनुसार अलग-अलग राशि निर्धारित की जाती है।