Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Tamil Nadu News: तमिलनाडु में दर्दनाक हादसा, पेड़ से टकराई एंबुलेंस, प्रेग्नेट महिला और उसकी मां की मौत

Tamil Nadu News: तमिलनाडु में दर्दनाक हादसा, पेड़ से टकराई एंबुलेंस, प्रेग्नेट महिला और उसकी मां की मौत

Tamil Nadu News: 24 वर्षीय निवेधा को शुक्रवार की सुबह प्रसव पीड़ा हुई और उन्हें लाने के लिए शिवगंगा सरकारी अस्पताल से एक एम्बुलेंस को बुलाया गया। रास्ते में ड्राइवर मलाइरासन ने नियंत्रण खो दिया और एक पेड़ से जा टकराया।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Oct 21, 2022 21:14 IST, Updated : Oct 21, 2022 21:14 IST
पेड़ से टकराई एंबुलेंस
Image Source : REPRESENTATIONAL IMAGE पेड़ से टकराई एंबुलेंस

Highlights

  • तमिलनाडु में शिवगंगा जिले के सेनकुलम की घटना
  • प्रेग्नेंट महिला को एंबुलेंस में अस्पताल ले जाया जा रहा था
  • रास्ते में ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और पेड़ से जा टकराया

Tamil Nadu News: तमिलनाडु के शिवगंगा जिले में शुक्रवार को एक दुखद घटना में एक प्रेग्नेंट महिला और उसकी मां की मौत हो गई, जब उन्हें अस्पताल ले जा रही एंबुलेंस सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। घटना जिले के सेनकुलम की है। 24 वर्षीय निवेधा को शुक्रवार की सुबह प्रसव पीड़ा हुई और उन्हें लाने के लिए शिवगंगा सरकारी अस्पताल से एक एम्बुलेंस को बुलाया गया। रास्ते में ड्राइवर मलाइरासन ने नियंत्रण खो दिया और एक पेड़ से जा टकराया। निवेधा, उनके अजन्मे बच्चे और उनकी मां विजयलक्ष्मी की मौके पर ही मौत हो गई।

मलाइरासन और चिकित्सा सहायक तिरुसेल्वी को गंभीर चोटें आईं और उन्हें शिवगंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

एंबुलेंस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, 1 की मौत

बता दें कि ऐसा ही एक हादसा हाल ही में छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में हुआ था। यहां एक तेज रफ्तार एंबुलेंस संतुलन खोकर हादसे का शिकार हो गई थी। इस हादसे में 1 बुजुर्ग की मौत हो गई वहीं 4 लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। एंबुलेंस लकवा ग्रस्त मरीज को इलाज के लिए अस्पताल ले जा रही थी इस दौरान हादसा हुआ।

घटना रायगढ़ जिले के कोतरा रोड थाना क्षेत्र अंतर्गत जिंदल एयरस्ट्रिप के पास की है, जहां लकवा ग्रस्त मरीज को इलाज के लिए अस्पताल ले जा रही एंबुलेंस तेज रफ्तार होने की वजह से दुर्घटना की शिकार हो गई। एम्बुलेंस का संतुलन बिगड़ जाने से पेड़ से जा टकराई। भीषण सड़क हादसे में एंबुलेंस में सवार 5 लोगों मे 1 बुजुर्ग की मौत हो गई थी और 4 लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement