Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Amarnath Yatra: 30 जून से शुरू हो रही अमरनाथ यात्रा, निरीक्षण करने बालटाल से बाबा बर्फानी के द्वार पहुंचे SSP गांदरबल

Amarnath Yatra: 30 जून से शुरू हो रही अमरनाथ यात्रा, निरीक्षण करने बालटाल से बाबा बर्फानी के द्वार पहुंचे SSP गांदरबल

कोविड महामारी के कारण 2020 और 2021 में अमरनाथ यात्रा नहीं हो सकी थी। वर्ष 2019 में अनुच्छेद 370 को निरस्त करने से ठीक पहले इस तीर्थयात्रा में कटौती कर दी गई थी। इस साल यह यात्रा 11 अगस्त को समाप्त होने की उम्मीद है।

Written by: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published on: May 16, 2022 23:39 IST
Amarnath Route- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV Amarnath Route

Highlights

  • दो साल के अंतराल के बाद 30 जून से शुरू हो रही अमरनाथ यात्रा
  • एसएसपी गांदरबल निखिल बोरकर बाबा बर्फानी की पवित्र गुफा का दौरा किया

Amarnath Yatra: दो साल के अंतराल के बाद 30 जून से शुरू होने जा रही अमरनाथ यात्रा को लेकर तैयारियां जोरो पर हैं। सोमवार को एसएसपी गांदरबल निखिल बोरकर अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ आधार शिविर बालटाल पहुंचे। उन्होंने दोमेल और बाबा बर्फानी की पवित्र गुफा का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। एसएसपी गांदरबल ने सुगम यात्रा के लिए पवित्र गुफा की ओर जाने वाले सभी मार्गों का निरीक्षण किया।

Amarnath

Image Source : INDIA TV
Amarnath 

उन्होंने आगामी यात्रा के दौरान मार्ग में तैनात जवानों से मुलाकात की और अन्य सुरक्षा उपायों का जायजा लिया। एसएसपी निखिल बोरकर ने यात्रा मार्ग के साथ अन्य रणनीतिक स्थानों, शिविर स्थलों के अलावा बालटाल और दोमेल में आधार शिविरों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने यात्रा के दौरान बनाए गए पार्किंग स्थलों की उपलब्धता और यातायात प्रबंधन का भी जायजा लिया।

Amarnath Route

Image Source : INDIA TV
Amarnath Route

एसएसपी गांदरबल ने सभी अधिकारियों को उच्चतम स्तर की सतर्कता बनाए रखने, यात्रा से पहले और यात्रा के दौरान सभी वाहनों की जांच किए जाने के निर्देश दिए। इस दौरान एसएसपी गांदरबल के साथ एसडीपीओ कंगन यासिर कादरी, एसएचओ सोनमर्ग मोहम्मद यूनुस और अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

Amarnath Route

Image Source : INDIA TV
Amarnath Route

इससे पहले जम्मू के संभागीय आयुक्त रमेश कुमार ने भी यहां अमरनाथ यात्रियों के ठहरने के स्थान का दौरा किया। आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि कुमार ने भगवती नगर में परिसर का दौरा किया और व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को रोशनी का उचित इंतजाम करने, नियमित जलापूर्ति सुनिश्चित करने और अन्य आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिए, ताकि तीर्थयात्रियों को किसी भी असुविधा का सामना न करना पड़े। संभागीय आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक भी की।

Amarnath Route

Image Source : INDIA TV
Amarnath Route

कोविड महामारी के कारण 2020 और 2021 में अमरनाथ यात्रा नहीं हो सकी थी। वर्ष 2019 में अनुच्छेद 370 को निरस्त करने से ठीक पहले इस तीर्थयात्रा में कटौती कर दी गई थी। इस साल यह यात्रा 11 अगस्त को समाप्त होने की उम्मीद है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement