Friday, January 02, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. आतंकी हमले को लेकर गुरुवार को होगी सर्वदलीय बैठक, राजनाथ सिंह करेंगे अध्यक्षता

आतंकी हमले को लेकर गुरुवार को होगी सर्वदलीय बैठक, राजनाथ सिंह करेंगे अध्यक्षता

पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर गुरुवार को सर्वदलीय बैठक होगी, जिसकी अध्यक्षता राजनाथ सिंह करेंगे।

Reported By : Devendra Parashar Edited By : Rituraj Tripathi Published : Apr 23, 2025 10:43 pm IST, Updated : Apr 23, 2025 10:56 pm IST
rajnath singh- India TV Hindi
Image Source : PTI राजनाथ सिंह

नई दिल्ली: आतंकी हमले से जुड़े हालात पर गुरुवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई जाएगी। गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने सभी दलों से बात की है। ये बैठक शाम को 6 बजे होगी, जिसकी अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे।

पीएम मोदी ने बुधवार को की कैबिनेट समिति (CCS) की बैठक

पीएम मोदी ने बुधवार को करीब 2 घंटे तक सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (CCS) की बैठक की है। इस बैठक में अमित शाह, राजनाथ सिंह, एस जयशंकर और अजित डोभल समेत तमाम बड़े नेता और अधिकारी शामिल हुए। इस बैठक में पाकिस्तान के खिलाफ कई कड़े एक्शन लेने का फैसला किया गया है। भारतीय विदेश मंत्रालय ने भी पहलगाम आतंकी के विरोध में पाकिस्तान पर एक्शन को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की है और इस बारे में जानकारी दी है।

भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने बताया कि भारत और पाकिस्तान के बीच के सिंधु नदी जल समझौते को रोक दिया गया है और अटारी बॉर्डर को भी बंद कर दिया गया है। इसके साथ ही पाकिस्तानी नागरिकों को 48 घंटे के भीतर भारत छोड़ने का आदेश दिया गया है। पाकिस्तान नागरिकों का वीजा बंद कर दिया गया है। इसके अलावा उच्चायोग में कर्मचारियों की संख्या को 55 से घटाकर 30 कर दिया जायेगा। ये फैसला एक मई से प्रभावी होगा।

भाजपा नेता रविंदर रैना का भी सामने आया बयान

जम्मू-कश्मीर के भाजपा नेता रविंदर रैना ने कहा, "PM मोदी की अध्यक्षता में हुई CCS की बैठक में बहुत ही साहसिक निर्णय लिए गए हैं। सबसे बड़ा निर्णय सिंधु जल संधि पर रोक लगाना है। बहुत बड़ा निर्णय है। पाकिस्तान कश्मीर में खून खराबा करेगा और फिर यहां से जल पाकिस्तान में जाएगा, ये मंजूर नहीं है। SAARC का वीजा अब पाकिस्तानियों को नहीं मिलेगा। जो भी पाकिस्तानी भारत में हैं वे 48 घंटों के अंदर देश छोड़ दें।"

 

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। National से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें भारत

Advertisement
Advertisement
Advertisement